26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा ने पर्ची में युवक के बारे में यह लिखकर दे दी जान

- श्रमिक प्रथम मंजिल पर कमरे में फंदे पर लटका

2 min read
Google source verification
छात्रा ने पर्ची में युवक के बारे में यह लिखकर दे दी जान

छात्रा ने पर्ची में युवक के बारे में यह लिखकर दे दी जान

जोधपुर.
बासनी थानान्तर्गत मधुबन हाउसिंग बोर्ड में एक छात्रा ने चुन्नी से पंखे के हुक पर फंदा लगा जान दे दी। लाला लाजपतराय कॉलोनी में मकान की प्रथम मंजिल पर कमरे में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।
एएसआई अणदाराम के अनुसार मूलत: श्रीगंगानगर हाल मधुबन हाउसिंग बोर्ड निवासी पति-पत्नी बच्चों को स्कूल छोडक़र काम पर निकल गए थे। दोपहर में एक पुत्री स्कूल से घर लौटी तो कमरे में सत्रह वर्षीय बड़ी पुत्री चुन्नी के फंदे से पंखे पर लटकी नजर आई। उसने पिता को सूचना दी। जो अपने एक साथी के साथ घर लौटे। फंदा काट किरण को एम्स ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटनास्थल और फिर एम्स पहुंची। मर्ग दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा गया। जो अंतिम संस्कार के लिए श्रीगंगानगर ले गए। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो कागज की पर्ची मिली। जिस पर हरीश को सॉरी कहना लिखा था।

पुलिस का कहना है कि मृतका एक भाई व तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। उसने हाल ही में सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उसके पिता कॉलेज में प्रवेश दिलाने की कोशिश कर रहे थे। पर्ची पर जिस युवक का नाम लिखा है कि वह उसके साथ पढ़ता था। मृतका के पिता हैण्डीक्राफ्ट का काम करते हैं। जबकि मां निजी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।
कमरे में फंदे पर लटका मिला युवक

प्रतापनगर थाने के एएसआई गजेन्द्र कुमार ने बताया कि ५वीं रोड के पास लाला लाजपतराय कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश (५०) पुत्र बंशीलाल मेघवाल सोमवार रात प्रथम मंजिल पर कमरे में गया और कपड़े से फंदा बना पंखे के हुक पर लटक गया। कुछ ही देर बाद परिजन कमरे में पहुंचे तो उसे फंदे पर लटका पाया। उसे नीचे उतार महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई। वह आदतन शराबी था और मजदूरी करता था।