Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोर ने पहले माता को नमन किया, फिर मंदिर से चुराए 100 चांदी के छत्र

नौसर ग्राम पंचायत भीकमकोर में स्थित मां नागणेचिया मंदिर में एक अज्ञात चोर मंदिर से लगभग 100 चांदी के छत्र चुराकर ले गया। सुबह जब मंदिर पर पुजारी पहुंचा तो चोरी की वारदात होने का पता चला।

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर। नौसर ग्राम पंचायत भीकमकोर में स्थित मां नागणेचिया मंदिर में एक अज्ञात चोर मंदिर से लगभग 100 चांदी के छत्र चुराकर ले गया। सुबह जब मंदिर पर पुजारी पहुंचा तो चोरी की वारदात होने का पता चला। सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर एक व्यक्ति मोटरसाइकल लेकर मंदिर पहुंचने और मंदिर में जाकर चोरी से पहले माता को हाथ जोड़कर सारे चांदी के छत्र तोड़कर ले जाता नजर आया। इस वारदात के पश्चात मतोड़ा थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि भीकमकोर गांव में आए दिन चोरियां होती है लेकिन अभी तक एक चोरी का भी खुलासा नहीं हुआ।

भीकमकोर गांव से मतोड़ा थाना लगभग 25 किमी दूर है। और गांव में पुलिस चौकी बनी हुई है लेकिन वहां स्टाफ की कमी होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद है। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है। गांव में भी इससे पहले कई बार सोने चांदी के गहने तथा तीन-चार नलकूपों से लगभग पांच हजार फीट केबल चोरी हुई है उसका भी कोई खुलासा नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है।

यह भी पढ़ें : अलवर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, मारपीट में 5 साल के बच्चे की मौत

ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते इन चोरियों का खुलासा नही हुआ तो वो पुलिस चौकी भीकमकोर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं पुलिस चौकी प्रभारी महावीरसिंह ने बताया कि उनकी टीम ने वारदात स्थल का मौका मुआयना कर फुटेज भी लिए है। अनुसंधान कर जल्द चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।