
फलोदी (जोधपुर). सात समन्दर पार कर शीतकालीन प्रवास आने वाले मेहमान पक्षी कुरजां में गत 17 फरवरी को सफेद रंग का रिंगिंग कॉलर लगी एक कुरजां मिलने के बाद उसी दिन विशेषज्ञों ने इस पक्षी की पहचान कर ली थी। अब इस पक्षी टैग करने वाले वैज्ञानिकों ने इस पक्षी की काफी रोचक जानकारियां साझा की है। यहां मिले के-6 टैग लगे कुरजां को स्टेपी पर्वतमाला पर टैग के समय ट्रांसमीटर भी लगाया था, लेकिन पक्षी के ट्रांसमीटर लगाने के 2 घण्टे बाद ही असहज महसूस करने के कारण वैज्ञानिकों को पक्षी के पैर से ट्रांसमीटर निकालना पड
के-6 रिंगिंग कॉलर लगी कुरजां में पहले लगाया था ट्रांसमीटर, पक्षी के असहज होने पर निकालना पड़ा
Published on:
28 Feb 2019 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
