27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

सड़क पर सरेआम महिला ने युवक को पीटा

- टायर में हवा भरने को लेकर विवाद

Google source verification

जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-10 में मोटरसाइकिल के टायरों में हवा भरवाने को लेकर उपजे विवाद में गुरुवार को चालक की पिटाई कर दी गई। देवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार शाम को चौहाबो सेक्टर-10 में पंक्चर निकालने की एक दुकान पर बाइक सवार युवक आया व हवा भरवाई। बदले में उसने दुकान में मौजूद युवक को पांच रुपए दिए। दुकानदार ने पांच रुपए और मांगे। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस बीच, दुकान में से लड़के की मां बाहर आईं और युवक से मारपीट करने लग गई। युवक के कपड़े फाड़ दिए गए। लोगों ने भी उसके साथ मारपीट की। बाद में अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस संबंध में देर रात तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।