22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामदेवरा मेले को लेकर बढऩे लगी पुलिस की चिंता, जातरुओं के आने के साथ ही चोरी लूट बढऩे की आशंका

पुलिस ने अभी से शुरू की तैयारी, लोगों से सहयोग की कर रहे अपील

2 min read
Google source verification
baba ramdev jataru in jodhpur

baba ramdev jatru, Jatroo, ramdevra temple, Ramdevra fair, masuriya hill, masuriya mela, masuriya hill of jodhpur, theft cases in jodhpur, jodhpur police, jodhpur crime news, jodhpur news, jodhpur news in hindi

विकास चौधरी/जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़ा बाबा रामदेव मेला। विभिन्न राज्यों से लाखों जातरू जोधपुर के मसूरिया में बाबा रामदेव के गुरु बालिनाथ की समाधि और पोकरण के रामदेवरा स्थित रामदेव मंदिर के दर्शन करने पहुंचते हैं। रक्षाबंधन के नजदीक आने के साथ ही जिले में ही नहीं बल्कि शहर में भी जातरुओं का आगमन शुरू हो चुका है। इसी के साथ पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें अभी से नजर आने लगी हैं। पुलिस के सामने जातरुओं की सुरक्षा के साथ ही शहरवासियों को चोरी व लूटपाट और सड़क हादसों से बचाने की जिम्मेदारी है। इसके लिए पुलिस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

जातरुओं की भीड़ में सक्रिय रहती है कई गैंग

मेले में राजस्थान के कोने-कोने के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों से लाखों जातरू जोधपुर और रामदेवरा पहुंचकर मंदिर के दर्शन करते हैं। इसके अलावा यह जातरू राज्य के कई धार्मिक व पर्यटन स्थल भी घूमते हैं। इन जातरुओं की भीड़ में अनेक गिरोह सक्रिय रहते हैं। जिनमें पारदी गिरोह व कच्छा-बनियान गिरोह भी शामिल है। जो शहर के सुनसान व बाहरी क्षेत्रों के अलावा मंदिर के आस-पास वाले क्षेत्रों के मकानों में सेंध लगाकर लाखों का सामान बटोरकर चंपत हो जाते हैं।

आने-जाने वाले रूट पर रहेगी नजर

मेले के दौरान वारदातों से वाकिफ पुलिस ने पहले से योजना तैयारी शुरू कर दी है। जातरुओं के आने व जाने वाले रूट पर नजर रखने का निर्णय किया है। वहीं, पिछले वर्षों में मेलावधि में हो चुकी वारदात वाले क्षेत्रों में विशेष गश्त की जाएगी। रूट पर गिरोहों से बचने के लिए बैनर व पोस्टर लगाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर सादे वस्त्रों में विशेष टीम को लगाकर संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी।

ओवरलोड व तेज रफ्तार पर नियंत्रण से दुर्घटना पर लगाम के प्रयास

वारदातों को रोकने के साथ पुलिस के सामने मेले के दौरान सड़क हादसे भी चिंता का विषय है। इसकी रोकथाम के लिए हाइवे पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई व तेज रफ्तार पर नियंत्रण के लिए इंटरसेप्टर तैनात कर बैरियर लगाए जाएंगे।

दर्शन कर लौटने पर एटीएम ही उखाड़ लिया था


27 अगस्त 2015 : तिंवरी कस्बे में मध्यरात्रि बैंक ऑफ बड़ोदा का एटीएम उखाड़कर चोर वैन में डालकर रवाना हो गए थे, लेकिन एक ग्रामीण की सजगता से हरकत में आई पुलिस ने शातिर अंतरराज्यीय एटीएम चोर गैंग को पकड़ लिया था। वे रामदेवरा में दर्शन कर लौट रहे थे। एटीएम में सत्रह लाख रुपए थे।

'मेले के दौरान जातरुओं की सुरक्षा के साथ-साथ शहरवासियों को चोरी व लूट से बचाने के लिए बैठक लेकर योजना बना जा रही। जातरुओं के आने-जाने वाले रूट पर नजर रखी जाएगी। पुरानी वारदातों के मद्देनजर गश्त कराई जाएगी। दुर्घटनाओं से बचाव के लिए भी ओवरलोड वाहनों की रोकथाम व स्पीड पर इंटरसेप्टर लगाए जाएंगे।'

मोनिका सेन, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर।