26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनदहाड़े चोरी, 11 मिनट में दो लाख व सोना-चांदी चुराया

- चौहाबो के मेघनगर में शिक्षक के मकान में वारदात

less than 1 minute read
Google source verification
,

दिनदहाड़े चोरी, 11 मिनट में दो लाख व सोना-चांदी चुराया,दिनदहाड़े चोरी, 11 मिनट में दो लाख व सोना-चांदी चुराया

जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत मेघनगर में शिक्षक व नर्स के सूने मकान के सोमवार दिनदहाड़े ताले तोड़कर चोरों ने दो लाख रुपए व सोना-चांदी चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज में चार चोर नजर आए हैं। जिन्होंने रैकी के बाद वारदात की।
मेघनगर निवासी शिक्षक जोगेन्द्र कौशल ने बताया कि वो सुबह ड्यूटी पर सरकारी स्कूल चला गया था। नर्स पत्नी भी मथुरादास माथुर अस्पताल निकल गई थी। मकान में कोई नहीं था। दोपहर में शिक्षक घर लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। अंदर सामान बिखरे पड़े थे। चोरों ने लकड़ी की अलमारियों के ताले तोड़कर दो लाख रुपए, साढ़े तीन तोला सोने के आभूषण और तीन सौ ग्राम चांदी के जेवर चुरा लिए। वारदात का पता लगते ही आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन काफी देर बाद पुलिस मौके पर आइ्र और मौका मुआयना कर जांच शुरू की। शिक्षक की तरफ से एफआइआर दर्ज की गई है। सामने मकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरों की हिमाकत कैद हुई है। उस आधार पर पुलिस तलाश के प्रयास कर रही है।
रैकी कर 11-12 मिनट में चोरी कर निकले चोर
पड़ोसी डॉ रोहित माथुर का कहना है कि सुनसान मकान होने से चोरों ने पहले रैकी की थी। काले कपड़े पहने दो चोर सुबह 11.15 बजे मकान के आस-पास आए। एक मिनट बाद ही एक-दूसरे का इशारा करने के बाद मकान में घुसे थे। करीब 11-12 मिनट बाद ही चोर जेवर व रुपए चोरी कर बाहर निकल आए। इनके दो साथी बाहर ही रैकी कर रहे थे। रैकी करने वाले एक युवक के फोन करने पर मकान मेें घुसे चोर बाहर आ गए थे। फिर सभी भाग गए।