5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने में एसआइ को जारी वायरलैस हैंडसेट चोरी

- पुलिस स्टेशन सरदारपुरा- तलाश के बावजूद न मिलने पर अनजान के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
थाने में एसआइ को जारी वायरलैस हैंडसेट चोरी

थाने में एसआइ को जारी वायरलैस हैंडसेट चोरी

जोधपुर।
पुलिस स्टेशन सरदारपुरा में वर्ष 2014 में तत्कालीन उप निरीक्षक (एसआइ) को जारी एक वायरलैस हैण्डसेट (वीएचएफ) चोरी हो गया। जांच व तलाश के बावजूद हैण्डसेट न मिलने पर सरदारपुरा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार पुलिस कमिश्नरेट में दूर संचार विभाग के हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र परिहार की ओर से वीएचएफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। दूरसंचार विभाग ने 6 नवम्बर 2014 को तत्कालीन एसआइ जितेन्द्रसिंह (वर्तमान में निरीक्षक पुलिस कमिश्नरेट जयपुर) को वायरलैस सैट जारी किया था। जो सरदारपुरा थाने में द्वितीय अधिकारी थे। कानून और यातायात व्यवस्था की पालना के संबंध में वायरलैस सैट की मांग बढ़ गई थी। तब वायरलैस सैट की समुचित व्यवस्था करने के लिए कम उपयोगिता वाले वायरलैस सैट उप भण्डार में जमा करवाने शुरू किए गए थे। तत्कालीन एसआइ और वर्तमान निरीक्षक जितेन्द्रसिंह ने वायरलैस सैट के संबंध में कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया। उप भण्डार के प्रभारी एएसआइ नरेन्द्र कुमार ने गत वर्ष जुलाई में सैट गायब होने के बारे में मौखिक सूचना दी। तत्पश्चात थाने में पत्र जारी कर वायरलैस सैट की तलाश अन्य थानों में भी करवाने को सूचित किया गया, लेकिन कराई गई, लेकिन कहीं से भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। तत्कालीन एसआइ को वायरलैस सैट तलाश के निर्देश दिए गए। गत 23 फरवरी को उन्होंने ई-मेल से सूचित किया कि सरदारपुरा थाने से अन्यत्र तबादला होने पर वायरलैस सैट थाने के एचएम को सुपुर्द कर दिया था। उप भण्डार विभाग से थाने व एचएम से सैट के बारे में जानकारी ली गई, लेकिन उन्होंने अनभिज्ञता जता दी थी। इस प्रकार वायरलैस सैट के चोरी होने की आशंका के चलते मामला दर्ज कराया गया।