6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cold Storage : कोल्ड स्टोरेज में चोरी का खुलासा, मुनीम ही निकला चोर

- काली मिर्च से भरे दस कट्टे चोरी करने का मामला, दो टैक्सी चालक गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Cold Storage : कोल्ड स्टोरेज में चोरी का खुलासा, मुनीम ही निकला चोर

Cold Storage : कोल्ड स्टोरेज में चोरी का खुलासा, मुनीम ही निकला चोर

जोधपुर।
महामंदिर थाना पुलिस (Police station Mahamandir) ने मण्डोर कृषि मण्डी (Mandore Krishi Mandi) परिसर स्थित कोल्ड स्टोरेज (Cold storage) से काली मिर्च (Black pepper stole) से भरे दस कट्टे चोरी करने के मामले में गुरुवार को मुनीम व दो टैक्सी चालकों को गिरफ्तार किया। चोरी की काली मिर्च भी बरामद की गई है।
थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि पावटा सैकण्ड पोलो निवासी चन्द्रदेव पंवार का मण्डी परिसर में गणपति कोल्ड स्टोरेज है, जहां से पिछले एक-दो माह में काली मिर्च से भरे दस कट्टे चोरी कर लिए गए थे। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर चोरी का पता लगा था। मुनीम व दो ऑटो चालकों पर संदेह जताते हुए मामला दर्ज कराया गया था।
तलाश के बाद पुलिस ने नागौरी गेट थानान्तग्रत जटिया कॉलोनी निवासी कोल्ड स्टोरेज के मुनीम रोशनलाल (53) पुत्र जवाहलाल जटिया, मदेरणा कॉलोनी निवासी टैक्सी चालक जाकिर (39) पुत्र अल्लाहबख्श और आमिर खान उर्फ राजा पुत्र इकबाल खान को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही से काली मिर्च से भरे कट्टे बरामद किए गए। शेष काली मिर्च बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।