21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला Head Constable के मकान में चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

- ट्रैक्टर टैंकर चोरी के मामले में शातिर आरोपी था फरार

less than 1 minute read
Google source verification
theft at head constable house

चोरी के आरोपी।

जोधपुर.

बनाड़ थाना पुलिस ने नांदड़ी के रूपनगर में पुलिस की हेड कांस्टेबल के मकान के ताले तोड़कर जेवर, रुपए व मोपेड चोरी करने का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। चोरी का सामान बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि गत 12 अगस्त को रूपनगर निवासी संजू कंवर पत्नी सुरेन्द्रनाथ ने अपने मकान में नकबजनी का मामला दर्ज कराया था। परिवादी एसपी ग्रामीण कार्यालय की क्राइम ब्रांच में हेड कांस्टेबल है, जो दादी सास के निधन पर परिवार सहित गांव गए थे। वे 11 अगस्त को लौटे तो ताले टूटे हुए थे। अलमारी व लॉकर के ताले भी टूटे हुए थे। चोरों ने करीब 37 हजार रुपए, 15 तोला की दो जोड़ी पायजेब व 10-15 नोज पिन का पैकेट व पांच हजार रुपए की कृत्रिम ज्वैलरी भी चुरा ली थी।

सीसीटीवी फुटेज व संदिग्धों से पड़ताल के बाद चोरों की पहचान की गई। एएसआइ सुभाष के नेतृत्व में कांस्टेबल कालूराम व महिपाल ने तलाश के बाद साथीन गांव निवासी श्यामलाल पुत्र भागीरथराम जाट व पाल गांव में देवासियों का बास निवासी महेन्द्र पुत्र नारायण देवासी को गिरफ्तार किया गया।

अब तक 36 एफआइआर दर्ज

पुलिस का कहना है कि आरोपी श्यामलाल काफी शातिर नकबजन है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 36 एफआइआर दर्ज है। जो कोर्ट में लम्बित है। श्यामलाल ने दो माह पहले ट्रैक्टर टैंकर चुराया था। इस मामले में उसके पिता को गिरफ्तार किया गया था। जबकि श्यामलाल वांछित था।