28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Theft : दिन-दहाड़े मकान में चाेरी का खुलासा, शातिर गिरफ्तार

- बंद मकान से चुराए थे 7 तोला सोना व 15 तोला चांदी और हजारों रुपए

less than 1 minute read
Google source verification
Theft : दिन-दहाड़े मकान में चाेरी का खुलासा, शातिर गिरफ्तार

Theft : दिन-दहाड़े मकान में चाेरी का खुलासा, शातिर गिरफ्तार

जोधपुर।
शास्त्रीनगर थाना पुलिस (Police station Shastrinagar) ने सुभाष नगर स्थित मकान के दिनदहाड़े ताले तोड़कर लाखों का सोना-चांदी और हजारों रुपए चोरी (Lakhs of oranaments stolen case solved : one arrested) करने के मामले का खुलासा कर बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी जोगेन्द्रसिंह ने बताया कि गत 28 दिसम्बर की छह बजे सुभाष नगर में मकान के दिनदहाड़े ताले तोड़ चोरों ने सात तोला सोना, 15 तोला चांदी के आभूषण और तीस हजार रुपए चुरा लिए थे। इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी पहलूओं से जांच शुरू की गई। संदिग्धों से पूछताछ के बाद एएसआइ ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल मजीद खां, कमलेश, कांस्टेबल हिमांशु व कानाराम ने मूलत: बोरानाडा में राव कॉलोनी हाल पाल लिंक रोड के पास राजीव गांधी कॉलोनी निवासी पिंटू 28 पुत्र ओगड़राम राव को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पहले से नौ एफआइआर दर्ज है। उससे चोरी के आभूषण व रुपए बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Story Loader