जयकुमार भाटी/जोधपुर. शहर में बुधवार को मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के तहत कई जगह समय पर वैक्सीन नहीं पहुंची तो कहीं पर अव्यवस्थाओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती भी नजर आयी। ऐसे में रेजिडेंसी अस्पताल में वैक्सीन के लिए एक ओर लम्बी कतार लगी रही, वहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडाते भी नजर आए। भैरू बाग स्थित जैन मंदिर में वैक्सीनेशन के लिए लम्बी कतार लगी नजर आयी। ऐसे में मौहल्ला लायकान में आयोजित कैम्प में मुस्लिम महिलाएं वैक्सीनेशन करवाती दिखाई दी।