26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAILWAY में पार्किंग, शौचालय के लिए भी होगा ई ऑक्शन

- बोलीदाता देश के किसी शहर में लगा सकेगा बोली - रेलवे टेंडर प्रक्रिया होगी पारदर्शी और सरल

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jun 26, 2022

RAILWAY में पार्किंग, शौचालय के लिए भी होगा ई ऑक्शन

RAILWAY में पार्किंग, शौचालय के लिए भी होगा ई ऑक्शन,RAILWAY में पार्किंग, शौचालय के लिए भी होगा ई ऑक्शन,RAILWAY में पार्किंग, शौचालय के लिए भी होगा ई ऑक्शन

जोधपुर।

रेलवे टेंडर की प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी व सरल बनाने के लिए ई- ऑक्शन यानी ई- नीलामी प्रक्रिया अपनाएगा। इससे आने वाले दिनों में रेलवे में पार्किंग, एसएलआर लीजिंग,पब्लिसिटी, स्टाॅल, शौचालय, कार पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं का ई-ऑक्शन किया जाएगा। इसकी वजह है कि रेलवे अब डिजीटल इंडिया को गति देने के उद्देश्य से ऐसे कार्यों के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू करेगा। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि रेल प्रशासन अब ई-आक्शन ( ई- नीलामी) प्रक्रिया अपनाने जा रहा है। बीते दिनों देश के 11 मंडलों में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया था मगर अब इस प्रक्रिया को रेलमंत्री की घोषणा के साथ ही सभी मंडलों में एक साथ शुरू की गई है।

---------
देश के किसी शहर से लगा सकेंगे बोली

ई-आक्शन के जरिए क्रेताओं को आमंत्रित करने का दायरा भी बढ़ जाएगा। पहले निविदा की प्रक्रिया के लिए बोलीदाताता को मंडल कार्यालय में आना पड़ता था। मगर अब बोलीदाता किसी भी शहर में बैठकर बोली लगा सकेगा। इससे रेलवे को अधिक से अधिक बोलीदाताओं को आमंत्रित करना आसान होगा, बल्कि प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी।

------------
ऑनलाइन भरी जाएगी निविदाएं

रेल प्रशासन की ओर से वाणिज्यिक आय और गैर किराया राजस्व संबंधी अनुबंध जैसे पार्किंग, एसएलआर लीजिंग, पे एंड यूज, पार्किंग और पब्लिसिटी को ही ऑप्शन के माध्यम से पूरा करने का निर्णय लिया गया है। निविदा प्रक्रिया को अब ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से पूरा किया जाएगा।अब यह निविदाएं ऑनलाइन देखी और वहीं भरी जा सकेगी।

----

टेंडर प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा खत्म होगा
ई-ऑक्शन में न केवल समय की बचत भी होगी बल्कि कम समय में ऑक्शन कार्य पूरा किया जा सकेगा और पारदर्शिता होने के कारण आपसी विश्वास बढ़ेगा। मौजूदा प्रक्रिया की बात करें तो टेंडर बंद लिफाफे में भेजे जाते हैं। जिसमें टेंडर जमा करने से लेकर फाइनल होने तक की अलग-अलग तिथियां होती हैं। इस प्रक्रिया में काफी समय लगता है और फर्जीवाड़ा होन की आशंका ज्यादा रहती है। मगर ई-आक्शन के जरिए बोलीदाता ऑनलाइन बोली लगा सकेगा। नीलामी की बोली मूल्य भी हर कोई ऑनलाइन देख सकेगा, जबकि बंद लिफाफे में यह मुमकिन नहीं था।
---


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग