5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAILWAY PARCEL—-29 तक दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग व लदान नहीं होगा

- दीपावली और छठ पूजा की भीड़ के कारण पार्सल बुकिंग पर रोक

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Oct 22, 2022

RAILWAY PARCEL----29 तक दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग व लदान नहीं होगा

RAILWAY PARCEL----29 तक दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग व लदान नहीं होगा

जोधपुर।

रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर दिल्ली और आसपास के कुछ स्टेशनों के लिए विभागीय पार्सल की बुकिंग पर रोक लगा दी है। रेलवे बोर्ड के आदेशों की पालना में दिल्ली और उसके आसपास के नई दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशनों के लिए 29 अक्टूबर तक न तो पार्सल की बुकिंग होगी, और न इन स्टेशनों से पार्सल का लदान होगा। देशभर से दिल्ली और कुछ स्टेशनों के लिए बुक होने वाले पार्सल पर अस्थाई तौर पर रोक लगाई गई है, जो 29 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी।

---

इन दिनों रोजमर्रा से कई गुना ज्यादा यात्रीभार

दिल्ली और आसपास में रहने वाले अप्रवासी दीपावली और छठ पूजा के दौरान बड़ी तादाद में घर वापसी कर रहे हैं । इस वजह से स्टेशनों पर यात्री दबाव रोजमर्रा से कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में पार्सल लोड और अनलोड करने के दौरान यात्रियों को परेशानी की आशंका को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यात्री हित में यह फैसला लिया है।

--------

सफर के दौरान काम में आने वाले सामान की अनुमति

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि भीड़ की वजह से यात्रियों को केवल अपने साथ यात्री कोच में सफर के दौरान काम में आने वाले सामान ले जाने की अनुमति दी जाएगी वह लगेज बुक नहीं करा सकेंगे। मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने बताया कि रेलवे निर्देशों के मुताबिक इस दौरान किसी भी तरह के पार्सल लीज डिमांड से भी बुक नहीं किए जाएंगे।