
सैन जयंती पर जोधपुर सहित देशभर में होंगे सेवा कार्य
जोधपुर. अखिल भारतीय सैन भक्ति पीठ के पीठाधीश्वर व सैन समाज के धर्मगुरु सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि के आह्वान के बाद इस बार 8 मई को सैन जयंती पर देशभर में सेवा कार्यों के माध्यम से मनाई जाएगी। दो दिवसीय सेवा कार्य शुक्रवार से शुरू होंगे। सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि ने बताया कि सैन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि सैनजी महाराज का 721वां जन्मोत्सव कोरोना महामारी के चलते घरों में सादगी से मनाया जाएगा। सैन समाज की ओर से देश भर में जरूरतमंद व असहाय लोगों को खाद्य सामग्री, गोवंश के लिए चारा तथा पक्षियों के लिए परिंडे, दाना पानी की व्यवस्था की जाएगी। सैनाचार्य ने समाज के विभिन्न संगठनों व भामाशाहों से अस्पतालों में विभिन्न उपकरण, मास्क, सैनेटाइज्र आदि सामग्री भेंट करने तथा युवाओं से टीका लगाने से पहले कोविड प्रॉटोकॉल के तहत रक्तदान व प्लाज्मा दान करने का आह्वान किया। सैन मंदिर में केवल पुजारियों को कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करते हुए ध्वजारोहण, अभिषेक व आरती करने की अपील की। सैन समाज के मदन सोलीवाल ने बताया कि गुरुवार को देशभर के प्रमुख सामाजिक संगठनों से चर्चा के बाद कोई भी सार्वजनिक आयोजन नहीं करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
Published on:
07 May 2021 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
