
JNVU student union elections: ये विद्यार्थी चुनाव में ले सकेंगे भाग, पढ़े खबर
JNVU student union elections: जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को छात्र संघ चुनाव को लेकर विशेष सिंडीकेट बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चुनाव में भाग लेने वाले मतदाता छात्र छात्राओं को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई। दस अगस्त तक आवेदन पत्र भरने वाले और कन्टीन्यूटी फॉर्म भरने वाले विद्यार्थी मतदान का उपयोग कर सकेंगे।
हर साल विश्वविद्यालय में 20 हजार छात्र-छात्राएं मतदान करते हैं, लेकिन इस साल एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के विश्वविद्यालय बनने से 3 हजार छात्र वैसे कम हो गए। इसके अलावा प्रथम वर्ष की अब तक केवल एक प्रवेश सूची जारी होने से आधे विद्यार्थी प्रथम वर्ष के कम हो गए। इस साल 12 से 13 हजार विद्यार्थी के चुनाव में भाग लेने की उम्मीद है।
विवि के अनुसार चुनाव प्रक्रिया में स्नातकोत्तर द्वित्तीय और चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थी, पीजी डिप्लोमा के समस्त विद्यार्थी, एमए व एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी और स्नातक की तीनों कक्षाओं के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। पीजी अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थी यदि किसी कारण वश विद्यार्थी नहीं रहता है तो उसका पद स्वत: समाप्त हो जाएगा।
बगैर रजिस्ट्रेशन शोध छात्रों को अनुमति
विवि में शोध छात्र प्रतिनिधि पद के लिए इस साल कोर्स में रजिस्ट्रेशन के बगैर ही विद्यार्थी को चुनाव में भाग लेने की अनुमति दे दी है। विवि के अनुसार कोर्स वर्क ₹10000 फीस जमा कराने वाले विद्यार्थी चुनाव में भाग ले सकेंगे, जबकि कोर्स वर्क के बाद डिपार्टमेंट काउंसिल व उसके बाद रिसर्च बोर्ड में छात्र के सिनॉप्सिस पेश होने के बाद उसको पीएचडी के लिए रजिस्टर्ड किया जाता है। तब से ही वह पीएचडी विद्यार्थी माना जाता है।
Published on:
14 Aug 2022 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
