28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकबजनों चोरों की पौ-बारह : पांच मकानों से लाखों का सोना चांदी चोरी

- नवदुर्गा कॉलोनी व पाल के आरती नगर में दो मकानों से लाखों का सोना चांदी-रुपए चुराए- सांगरिया के गणेश नगर में चार मकानों के ताले तोड़े

2 min read
Google source verification
नकबजनों चोरों की पौ-बारह : पांच मकानों से लाखों का सोना चांदी चोरी

नकबजनों चोरों की पौ-बारह : पांच मकानों से लाखों का सोना चांदी चोरी

जोधपुर।
सर्दी बढ़ने के साथ ही पुलिस की ढीली गश्त के चलते सूने मकानों के साथ-साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में चोरी-नकबजनी में बढ़ोतरी होने लगी है।बीते दो दिन में चोरों ने विभिन्न क्षेत्रों में पांच मकानों व एक दुकान में सेंध लगाकर लाखों के जेवर व हजारों रुपए चुरा लिए।
बासनी थाना पुलिस ने बताया कि सांगरिया के गणेश नगर में शनिवार रात नकबजन गिरोह ने धावा बोला और चार मकानों के ताले तोड़ दिए। एक मकान से चोरों ने सोने व चांदी के आभूषण और हजारों रुपए चुरा लिए। वहीं, चोर तीन अनय मकानों में भी घुसे। इनमें से दो मकानों से कीमती सामान चुरा लिया। जबकि चौथे मकान से चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस ने संयुक्त एफआइआर दर्ज की है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
गांव से लौटे तो चोरी थे जेवर व रुपए
मूलत: जैतारण के पास रामवास हाल झालामण्ड के पास नवदुर्गा कॉलोनी निवासी प्रहलादसिंह पुत्र चांदसिंह के मकान में चोरी हुई है। 15 दिसम्बर की रात वो घर नहीं थे। दूसरे दिन लौटे तो ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी व लॉकर तोड़कर 12 हजार रुपए, सोने की कंठी, रखड़ी, कान के दो जोड़ी पत्ते, तीन अंगूठी, चार जोड़ी पायजेब, ब्रेसलेट और बच्चों के दो जोड़ी कानों के लूंग गायब थे। वारदात के दौरान वो गांव गए हुए थे। कुड़ी भगतासनी थाने में नकबजनी का मामला दर्ज किया गया है।
दादी के निधन पर गांव गए, पीछे आभूषण चोरी
बोरानाडा थानान्तर्गत पाल के आरती नगर में सुशांत विहार निवासी गोपालसिंह पुत्र लालसिंह राजपुरोहित की दादी का गत दिनों निधन हो गया था। वह परिवार सहित 14 दिसम्बर को पैतृक गांव अराबा गए थे। पीछे मकान में कोई नहीं था। वो गांव से शनिवार को घर लौटे तो मुख्य गेट व अंदर कमरों के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने चार सूटकेस के ताले तोड़कर उसमें रखे 2.5 तोला सोने की पांच अंगूठियां, दो तोला सोने की दो चेन, 1.5 तोला सोने की मुरकिया व फिणियां, छह सौ ग्राम चांदी की पाचं जोड़ी पायजेब और पचास हजार रुपए गायब थे। गोपालसिंह ने बोरानाडा थाने में मामला दर्ज कराया है।

Story Loader