
ट्रैफिक कांस्टेबल की सजगता से चोरी की कार छोड़ भागे चोर
जोधपुर. नाकाबंदी में ड्यूटी करने के बाद घर लौटने रहे कांस्टेबल प्रेमाराम की सजगता से बुधवार रात कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में एक कार चोरी होते-होते बच गई। संदिग्ध गतिविधि देख रूके कांस्टेबल को देख चोर कार छोडक़र भाग गए। ड्यूटी पर न होने के बावजूद सजगता दिखाकर वारदात से बचाने व चोरों को पकड़वाने वाले कांस्टेबल को पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने गुरुवार को २१ सौ रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के अनुसार यातायात शाखा का कांस्टेबल प्रेमाराम रात्रि नाकाबंदी करने के बाद बुधवार रात कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित घर लौट रहा था। केबीएचबी में मारवाड़ स्वीट होम के पास कांस्टेबल ने दो-तीन युवकों को कार के पास संदिग्ध हालात में देखा। वह तस्दीक करने के लिए पास जाने लगा तो वे युवक कार छोडक़र भागने लगे। कुछ दूरी पर वे गुजरात नम्बर की कार में भाग गए। कांस्टेबल की सूचना पर तलाश में नाकाबंदी कराई गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक कांस्टेबल प्रेमाराम वहीं खड़ा रहा।
नाकाबंदी में पकड़े कार चोरी के आरोपी दो युवक
कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि सेक्टर-२ निवासी अजय शर्मा की तरफ से कार चोरी का मामला दर्ज किया गया। दो-तीन युवकों ने मकान के बाहर खड़ी कार चुराई थी। कांस्टेबल की सजगता देख वे कार छोडक़र भाग गए थे। नाकाबंदी में बाड़मेर जिले में गिड़ा थानान्तर्गत लापूंदड़ा गांव निवासी प्रकाश चौधरी पुत्र नाथूराम जाट व गिड़ा में कुंपलिया निवासी टीकम पुत्र गेनाराम जाट को पकड़ा गया। एएसआइ प्रेमाराम आरोपियों से अन्य वाहन चोरियों के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं।
Published on:
08 Jan 2021 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
