
jodhpur, jodhpur news, basni news, water pollution news, latest news
रेल पटरियों के पास बसी सांगरिया ग्राम पंचायत की कमला नगर कॉलोनी में रहने वालों के चेहरों पर मानसून से पहले चिंता की लकीरें बढने लगी है।
लोगों को यहां डर सता रहा है कि कहीं यहां भी डर्बी कॉलोनी जैसे हालात न बन जाए। पिछले साल इस समस्या को लेकर कॉलोनिवासियों ने सरपंच और अधिकारियों को चेताया लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदारों ने यहां आकर हालात नहीं देखे न कोई उपाय किए।
वर्तमान में यहां गंगा विहार में डेढ किलोमीटर की दूरी तक गौरवपथ तैयार कर दिया गया है। जिसका लेवल जमीन से करीब 6 इंच ऊपर रखा गया है। आसपास जमीन का लेवल नीचे होने से वहां पानी भरने की पूरी संभावना बन गई है। जैसे रीको का नाला ओवरफ्लो हुआ सारा रासायनिक पानी बह कर इन घरों के बाहर जमा हो जाएगा जो लगातार बारिश होने पर घरों में घुसेगा।
दीवार की लंबाई बढाने की जरूरत
पिछले साल बारिश में यहां एकत्रित हुए पानी को सूखने में 1 महीना लग गया था। अब रीको या पंचायत की ओर से इस दीवार की लंबाई नहीं बढाई तो यहां तालाब बन जाएगा। इस नाले में काफी दूर तक गंदगी और कचरे के ढेर लगे हुए हैं इसलिए पानी की निकासी नहीं हो पाती है। उसी वजह से नाला बारिश में ओवरफ्लो होकर बहने लगता है।
इन कॉलोनियों में है विकट समस्या
इंदिरा नगर, केके कॉलोनी, गंगा विहार, कमला नगर, मोती नगर, कच्ची बस्ती में करीब ३ हजार परिवार रहते हैं। इन कॉलोनियों के घर अधिकतर रेलवे लाइन से सटे हुए रहते हैं। कॉलोनी के पूर्व सैनिक करनाराम, सूरज, श्रीपाल, चेतनराम, श्रवण, भागीरथ, रमजा, मोहनराम, निंबाराम, गिरधारी, सुशीला देवी, किला देवी, छोटा कंवर, हवली देवी, सीमा ने बताया कि यहां कोई नेता आता है न कोई अफसर। हम खुद ही हालात से जूझ कर जलभराव की समस्या का जैसे तैसे समाधान करते हैं।
ये हमारी नहीं रीको की जिम्मेदारी
ये मुझे पता है कि यहां बारिश के दिनों में घरों के बाहर 4-5 फुट पानी भरा रहता है। ये नाला रीको का है यहां दीवार बनाने और नाले की सफाई पंचायत नहीं रीको को ही करनी है। मैं उन्हें कॉलोनिवासियों की ओर से लिखित में समस्या के बारे में पत्र भेज दूंगा। - लक्ष्मण चौधरी, उपसरपंच, सागरिया।
मैंने रीको के अधिकारियों और निगम महपौर को कुछ दिन पहले ही यहां बुलाकर नाले की स्थिति के बारे में बताया था। रीको ने कहा है कि वे इसके लिए प्रपोजल भेजेंगे। मैंने अपनी तरफ से मांग कर रखी है काम तो रीको को ही करना है। - उम्मेद सिंह, पार्षद, वार्ड 26 निगम।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
