28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी की तेरह मोटरसाइकिल बरामद, दो गिरफ्तार

- एक आरोपी ने खरीदी थी चोरी की तीन मोटरसाइकिल

less than 1 minute read
Google source verification
चोरी की तेरह मोटरसाइकिल बरामद, दो गिरफ्तार

चोरी की तेरह मोटरसाइकिल बरामद, दो गिरफ्तार

चोरी की तेरह मोटरसाइकिल बरामद, दो गिरफ्तार
- एक आरोपी ने खरीदी थी चोरी की तीन मोटरसाइकिल
जोधपुर.
उदयमंदिर थाना पुलिस ने वाहन चुराने वाले गिरोह के दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की तेरह मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपियों में एक युवक चोरी की बाइक खरीदने वाला शामिल है।

थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि वाहन चोरियों की बढ़ती वारदात के सादे वस्त्र में सक्रिय पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ के आधार पर मतोड़ा थानान्तर्गत शिवनगर निवासी गुलाबसिंह पुत्र भोमसिंह को पकड़ा गया। उसने विभिन्न जगहों से तेरह मोटरसाइकिल चुराना कबूल किया। इनमें तीन मोटरसाइकिल उसने जगदीश को देने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने लोहावट थानान्तर्गत कोलू पाबूजी निवासी जगदीश पुत्र मोटाराम मेघवाल को भी गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही से चोरी की तेरह मोटरसाइकिल बरामद की गई। इनमें से तीन जगदीश व दस बाइक गुलाबसिंह के कब्जे से बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जगदीश को जेल भेज दिया गया। जबकि गुलाबसिंह को रिमाण्ड पर लेकर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Story Loader