17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

INDIAN RAILWAY–रेलवे ने दी मंजूरी, यह सीमेंट कम्पनी स्थापित करेगी कार्गो टर्मिनल

- जोधपुर मंडल का पहला कार्गो टर्मिनल मूंडवा में- रेलवे ने अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड को दी मंजूरी- प्रधानमंत्री का गति शक्ति विजन- मंडल को मिलेगा अतिरिक्त राजस्व

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Mar 17, 2022

INDIAN RAILWAY--रेलवे ने दी मंजूरी, यह सीमेंट कम्पनी स्थापित करेगी कार्गो टर्मिनल

INDIAN RAILWAY--रेलवे ने दी मंजूरी, यह सीमेंट कम्पनी स्थापित करेगी कार्गो टर्मिनल

जोधपुर।

प्रधानमंत्री के गति शक्ति विजन और रेल मंत्रालय की गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) योजना के तहत उत्तर-पश्चिम रेलवे ने जोधपुर मंडल के नागौर जिले के मारवाड़ मूंडवा में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड को नया कार्गो टर्मिनल स्थापित करने की स्वीकृति दी है। अंबुजा सीमेंट लिमिटेड की ओर से इस नई साइडिंग के निर्माण कार्य कर सीमेंट व क्लिंकर का लदान किया जाएगा। साथ ही स्थापित होने वाले इस नए कार्गो टर्मिनल पर पेटकॉक व कोयले की आवक का यातायात भी रेलवे को प्राप्त होगा। कंपनी द्वारा इसके तहत सीमेंट निर्माण हेतु कच्चा उत्पाद मंगवाया जाएगा ।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि जोधपुर मंडल पर गति शक्ति विजन के अंतर्गत पहली बार मारवाड़ मूंडवा में टर्मिनल निर्माण के लिए अनुमति दी गई है। इस अनुमति के बाद अंबुजा सीमेंट की ओर से इस साइडिंग का निर्माण कर लदान वितरण कार्य शुरू किया जाएगा। इससे रेलवे को अतिरिक्त आय अर्जित होगी। उल्लखनीय है कि दिसंबर 2021 में जीसीटी नीति के शुरू होने के बाद जोधपुर मंडल पर स्थापित होने वाला यह पहला कार्गो टर्मिनल होगा।

------
क्या है पीएम गति शक्ति
पीएम गति शक्ति सभी राज्य सरकारों सहित राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की योजना बनाने के साथ-साथ निष्पादन के लिए रेलवे, सड़क, जलमार्ग और विमानन सहित सभी प्रमुख बुनियादी ढांचा मंत्रालयों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के समन्वय के उद्देश्य से शुरू की गई एक पहल है। गति शक्ति पहल रेलवे और सड़कों सहित भारत सरकार के 16 मंत्रालयों और विभागों को एक साथ लाया है।जोधपुर मंडल पर स्थापित होने वाला यह पहला कार्गो टर्मिनल होगा।

-----------------