
Ornaments stoled : पार्टी में जाने को अधिकारी ने मकान सूना छोड़ा तो हुई यह वारदात
पार्टी में जाने को अधिकारी ने मकान सूना छोड़ा तो हुई यह वारदात
- सूने मकान से छह लाख के जेवर व 50 हजार रुपए चोरी
- आवासीय कॉलोनी में ऑयल इण्डिया अधिकारी के मकान में वारदात
जोधपुर
कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत पाली रोड पर आवासीय कॉलोनी में ऑयल इण्डिया में अधिकारी के सूने मकान के ताले-कूंदे तोड़कर चोरों ने छह लाख रुपए के आभूषण और पचास हजार रुपए चुरा लिए।
पुलिस के अनुसार मूलत: आसाम हाल आशियाना अमरबाग निवासी बुबुल कलिता पुत्र रमाकांत ऑयल यहां इण्डिया लिमिटेड में कार्यरत हैं। गत 5 मार्च की शाम रिक्तेश्वर भैरूजी चौराहे के पास होटल में कम्पनी की तरफ से क्लब मीट थी। जिसमें भाग लेने के लिए वो परिवार सहित दोपहर में घर से निकले थे। पीछे मकान में कोई नहीं था। क्लब मीट के बाद रात को वो परिवार सहित अपने मित्र के उम्मेद हैरिटेज में मकान में रूक गए। सभी परिवार सहित 6 मार्च की रात घर लौटे। मुख्य दरवाजे पर लगा कूंदा टूटा हुआ था। अंदर सामान बिखरे पड़े थे। चोरों ने मकान के ताले व कूंदे तोड़ दिए थे। अलमारी व लॉकर से 65 ग्राम सोने के दो नेकलेस, दस ग्राम सोने की दो बालियां, 15 ग्राम सोने की एक चेन, बीस ग्राम सोने के दो कंगल और 8 ग्राम सोने की तीन अंगूठियां व पचास हजार रुपए गायब थे। आभूषणों की कीमत करीब 5 लाख नब्बे हजार रुपए बताई जाती है। वारदात की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की। फिलहाल चोरों का पता नहीं लग पाया।
उधर, कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत विवेक विहार के ब्लॉक के िस्थत एक फैक्ट्री के ताले तोड़कर चोरों ने कम्प्यूटर व अन्य कीमती सामान चुरा लिया। चोरी गत 6 मार्च की रात की बताई जाती है। केबीएचबी निवासी फैक्ट्री संचालिका संतोष पत्नी प्रकाश गौड़ ने चोरी का मामला दर्ज कराया। जांच की जा रही है।
Published on:
08 Mar 2022 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
