30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में ऐसे छिपाई थी छह लाख की एमडी ड्रग्स…

- रूकने का इशारा करने पर भागने का प्रयास, पुलिस ने बोलेरो आगे लगाकर पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
MD drugs in car

झंवर थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व जब्त कार।

जोधपुर.

झंवर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गुरुवार को जोलियाली गांव में एक कार से छह लाख रुपए की 60.5 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। आरोपी ने डैश बोर्ड में ड्रग्स छिपा रखी थी।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल ने बताया कि जोलियाली गांव में नाकाबंदी के दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक कार के संदिग्ध होने का अंदेशा हुआ। पुलिस ने कार रुकवाने का इशारा किया, लेकिन चालक कार को भगाने का प्रयास करने लगा। थानाधिकारी बंशीलाल के नेतृत्व में पुलिस ने सरकारी बोलेरो को कार के आगे लगा दिया। जिससे चालक कार भगा नहीं पाया। पुलिस ने घेराबंदी कर सत्यप्रकाश को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर डैश बोर्ड में छिपाकर रखी 60.5 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर खुडाला गांव में सूरता नगर निवासी सत्यप्रकाश 22 पुत्र जगदीश बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। ड्रग्स की कीमत छह लाख रुपए बताई जाती है। कार्रवाई में कांस्टेबल विक्रमसिंह का महत्वपूर्ण योगदान बताया जाता है।