26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार होली पर छूटेंगे पटाखे, उड़ेगा सतरंगी गुलाल

-गुलाल गन से लेकर कलर बम्ब की धूम

2 min read
Google source verification
इस बार होली पर छूटेंगे पटाखे, उड़ेगा सतरंगी गुलाल

इस बार होली पर छूटेंगे पटाखे, उड़ेगा सतरंगी गुलाल

जोधपुर. रंगों का महापर्व होली इस बार बेहद खास रहने वाली है। होली में इस बार पटाखे भी चलते दिखाई दें तो चौंक मत जाना। क्योंकि इन दिनों बाजार में होली स्पेशल पटाखों की धूम हैं, जिन्हें जलाने पर धमाकों की आवाज नहीं बल्कि रंग और गुलाल उड़ते नजर आएंगे। जी हां कुछ ऐसी ही नई वैरायटी इन दिनों बाजार में नजर आ रही है। जिनमें पटाखों की स्टाइल में आई कलर पिचकारी, कलर बॉम्ब, गुलाल गन इन दिनों बच्चों को खूब पसंद आ रही है। बच्चों के साथ बड़े भी पिचकारी से एक दूसरे पर खूब होली खेलते हैं। ऐसे में रंग बिरंगी पिचकारियां भी बाजार में चमक उठी है। रंगों के इसी बाजार पर पेश हैं पत्रिका प्लस की स्टोरी-

हर्बल रंग व हर्बल अबीर की डिमांड

इस बार होली के रंग और गुलाल को लेकर लोगों की पसंद में बदलाव दिख रहा है। बाजारों में केमिकल युक्त रंग व अबीर से लोग परहेज करते नजर आ रहे हैं। लोग इंग्लिश व कूल कलर की डिमांड कर रहे है। दुकानदार श्याम कुमार ने बताया कि लोगों की पसंद हर्बल रंग व हर्बल अबीर हैं। इसकी खूब डिमांड है। चिकित्सकों की मानें तो इसके प्रयोग से चेहरे पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसकी रेट 150 रुपए से लेकर 300 रुपए प्रति किलो तक है।

पटाखों से निकलेगा कलर
महामंदिर चौराहा के गजानंद स्थित शॉप के शिव भाटी ने बताया कि इस बार पटाखों वाले कलर में गुलाल कोक, रंगों वाली लड़ी, गुलाल पटाखे की खूब डिमांड है। इन पटाखों की खास बात यह है कि इन्हें जलाने पर धमाका नहीं बल्कि हरे, नीले, पीले रंगों के गुलाल व कलर का गुबार निकलेगा। यूं तो बाजार में होली के पटाखे पहली बार आए हैं लेकिन लोग इनकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वहीं डिओ के रूप में कलर स्प्रे सहित बच्चों के लिए अलग-अलग मास्क भी आए हैं।

कोरोना का असर- चाइना का माल नदारद

आमतौर पर जहां होली व दीपावली पर्व पर बाजार चाइनीज माल से भरे नजर आते थे, लेकिन इन दिनों ऐसा नहीं है। दरअसल चीन में फैली महामारी कोरोना का असर यहां के बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। बाजार से चाइना निर्मित पिचकारियां सहित अन्य आइटम्स गायब है। ऐसे में स्वदेशी उत्पादों की बाजार में भरमार नजर आ रही है। गौरतलब है कि चाइना का उत्पाद नहीं खरीदने को लेकर कई संगठन सोशल मीडिया पर मूहिम भी चलाते आए हैं।

बच्चों के लिए कलर वाला गोला
होली मनाने के लिए बच्चों में सबसे ज्यादा उत्साह रहता है। बच्चों के इसी उत्साह को ध्यान में रखते हुए बाजार में बर्फ एवं कलर वाला गोला भी आया है। जिनमें बर्फ की बॉल बनाकर एक-दूसरे के ऊपर फेंका जा सकता है। बाजार में आए इस ऑर्टिफिशियल बर्फ को लेकर बच्चे काफी उत्साहित हैं। बाजार में ये गुब्बारे 15 रुपए से लेकर 70 रुपए तक की कीमत में मिल रहे हैं। इसके अलावा पबजी टैंक की पिचकारियां भी बाजार में आई है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग