17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

फलोदी शहर के विकास पर इस साल 48.96 करोड़ होंगे खर्च

- फलोदी नगरपरिषद् के सभापति ने 78.96 करोड़ का पेश किया बजट, पार्षदों ने जताई सहमति

Google source verification

जोधपुर / फलोदी . नगरपरिषद् की गुरुवार को अटल सेवा केन्द्र में हुई बजट बैठक में सभापति पन्नालाल व्यास के निर्देश पर कार्यवाहक आयुक्त रामस्वरूप पुरोहित ने आगामी वित्तीय वर्ष में शहरी विकास का बजट पेश किया। जिस पर सभी उपस्थित पार्षदों ने सहमति जताते हुए स्वीकृति जारी की है। गौरतलब है कि गत वर्ष नगरपरिषद ने 64.46 करोड़ के मुकाबले इस साल 78.96 करोड़ रूपए का बजट पेश किया है। जिसमें आयुक्त ने सालभर में विकास पर अर्जित की जाने वाली आय व खर्च की जाने वाली राशि ब्यौरा पेश किया। उन्होंने नगरपरिषद् के आय व व्यय की मदों का विवरण प्रस्तुत करते हुए 78.96 करोड 18 हजार रुपए के प्रावधान का बजट प्रस्तुत किया। जिसमें नेता प्रतिपक्ष रमेश थानवी, पार्षद सत्यनारायण पुरोहित, अशोक व्यास ने गत वर्ष के बजट में आय बढ़ाने के लिए किए गए प्रावधानों के बाद भी आय में हुई कमी के कारणों पर सवाल उठाए। उन्होंने गत बजट में पार्षदों की अनुसंषा के प्रावधान पर कोई खर्च नहीं करने पर चुटकी भी ली और गत बजट में जिस पार्षद की अनुशंसा पर 3.07 लाख के विकास कार्य करवाए, उसका नाम बताने की पेश करते हुए उनका सम्मान करने का सुझाव देने की चुटकी ली। पार्षदों ने गत वर्ष की तरह ही इस वर्ष उनके मद में जोड़े गए विकास बजट को उनकी मंशा के अनुरूप खर्च करने की बात कही और इस बजट में आय बढ़ाने के बजट में किए गए प्रावधान को पूरा करने के सुझाव दिए।

इस तरह सुधरेगी शहर की दशा

– 7 करोड़ नई सड़क व मरम्मत पर होंगे खर्च

– 1 करोड़ खर्च होगा नाली निर्माण व मरम्मत पर

– 1 करोड़ का अन्य निर्माण व सिवरेज रख रखाव कार्य

– 1 करोड़ की राशि से होगा वर्षा जल निकासी पर

– 1 करोड़ पाइप लाइन डालने पर होंगे खर्च

– 1 करोड़ से होगा श्मशान व कब्रिस्तान का विकास

– 1 करोड़ से होगा नए उद्यान का निर्माण

– 3 करोड़ घर-घर कचरा संग्रहण पर आएगा खर्च

– 1.50 करोड़ से बनेगी सीवरेज डीपीआर

– 50 लाख से होगा बिजली लाइन विस्तार का कार्य

– 50 लाख होंगे स्वच्छ भारत मिशन पर

– 4.50 करोड़ पार्षदों की अनुसंशा पर

– 11 सौ लाख अन्य निर्माण कार्य के लिए

– 5 करोड़ से होगा सिवरेज निर्माण कार्य

– 7.50 करोड़ नंदीशाला, स्टेडियम में निर्माण व सौन्दर्यकण पर होंगे खर्च

– 1 करोड़ सेनिटेशन पर किया जाएगा खर्च