
मंदिर व पुजारी के घर से हजारों रुपए और सिक्के चोरी
मंदिर व पुजारी के घर से हजारों रुपए और सिक्के चोरी
जोधपुर.
उदयमंदिर थानान्तर्गत राइकाबाग में फुट ओवरब्रिज के सामने महादेव मंदिर व पास ही पुजारी के मकान से चोरों ने हजारों रुपए व सोने-चांदी के सिक्के चुरा लिए। हुलिए के आधार पर चोर की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार फुट ओवरब्रिज के सामने महादेव का मंदिर है। गत एक मई की रात मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर मंदिर में घुसे और तिजोरी तोड़कर उसमें रखा चढ़ावा चुरा लिया। इतना ही नहीं, चोर दीवार फांदकर पड़ोस में रहने वाले पुजारी ललित पारीक के मकान में पहुंचे। चोर ललित के कमरे में जा पहुंचा, जहां ललित सो रहे थे। चोर ने सिरहाने के पास रखी अलमारी खोली और वहां रखे थैले से सिक्के व बीस हजार रुपए चुरा लिए। आवाज सुन ललित उठे तो चोर भाग गया। पुजारी ने पीछा भी किया, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ सका।
Published on:
03 May 2021 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
