31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Lawrence : लॉरेंस के नाम पर धमकाकर फिरौती मांगी, ऐसे आए पकड़ में

- बिहार के दरभंगा की गैंग पकड़ी, अंतरराष्ट्रीय नम्बर से भेजे थे धमकी भरे संदेश- रुपए जमा कराने के लिए खाता नम्बर दिए तो पुलिस को मिले सुराग

Google source verification

जोधपुर।
बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) जिले की गैंग ने कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम पर उम्मेद हैरिटेज (Ummed Heritage) में एक व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय नम्बर से धमकी भरे संदेश भेज पांच लाख रुपए फिरौती (Thret of lawrence and deemand 5 lakh Rs) मांगी। रातानाडा थाना पुलिस ने खाता नम्बर व तकनीकी पहलूओं से मिले सुराग के आधार पर तलाश के बाद दरभंगा से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। (three man arrested in thret on behalf of lawrence bishnoi)
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि मूलत: नागौर जिले में गोटन हाल उम्मेद हैरिटेज में किराए पर रहने वाले राजेश गुर्जर के मोबाइल पर गत 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय नम्बर से धमकी भरे कॉल आए और लॉरेंस बिश्नोई का संदेश बताकर 5 लाख रुपए मांगे थे। रुपए न देने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकियां दी थी। इसके बाद वो लगातार धमकी भरे संदेश भेजने लग गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। एसआइ भंवरसिंह के नेतृत्व में एएसआइ बंशीलाल, कांस्टेबल गोपाल, सुरेन्द्रसिंह, तकनीकी विशेषज्ञ एएसआइ राकेश व कांस्टेबल लादाराम की मदद से बिहार के दरभंगा में दबिश दी। दरभंगा में अधलोआम निवासी हृदयनारायण पुत्र परमेश्वर यादव, दरभंगा में कुमरोल निवासी शशीकुमार पुत्र इन्द्रदेव यादव और आलोक कुमार पुत्र कालीकांत यादव को गिरफ्तार किया गया। ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर सभी को जोधपुर लाया गया, जहां कोर्ट में पेश कर पांच-पांच दिन का रिमाण्ड लिया गया है।
धमकी भरे संदेश के दौरान आरोपियों ने शशी कुमार के बैंक खाता नम्बर दिए थे।जो दरभंगा की एसबीआइ बैंक के थे। इसी से पुलिस को सुराग मिले।
लॉरेंस व गैंग का लेना-देना नहीं
पुलिस का कहना है कि आरोपियों का लॉरेंस बिश्नोई अथवा उसकी गैंग से अभी तक किसी भी तरह का सम्पर्क होने का पता नहीं लगा है। आरोपियों ने कुख्यात बदमाश होने के चलते उसके नाम से फिरौती मांगी थी।