जोधपुर।
उदयमंदिर थाना पुलिस ने पुराने हाईकोर्ट मुख्य गेट के पास राह चलते छात्र से मोबाइल लूटने के मामले में शनिवार को तीन युवकों को बपर्दा गिरफ्तार किया। इनसे लूट का मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त मोपेड बरामद की गई है।
थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि मूलत: नागौर जिले में बेरावास हाल नांदड़ी के लक्ष्मण नगर निवासी अरविंद पुत्र बाबूलाल गोदारा गत 24 नवम्बर को पैदल ही पुराने हाईकोर्ट से पावटा की तरफ आ रहा था। पुराने हाईकोर्ट मुख्य गेट से कुछ आगे निकला तो पीछे से मोपेड सवार तीन युवक उसके पास आए। एक युवक ने हाथ में झपट्टा मारा और छात्र से मोबाइल लूट लिया था। फिर लुटेरे भाग गए थे। सीसीटीवी फुटेज व लोकेशन के आधार पर पुलिस ने तलाश के बाद महामंदिर रेलवे स्टेशन के पास मिरासी कॉलोनी निवासी मोहसिन उर्फ छोटू (23) पुत्र एहसान मोहम्मद, लालसागर में पाबुबस्ती निवासी अमित (19) पुत्र कालूराम भील और यश उर्फ विशाल (20) पुत्र विनोद वाल्मिकी को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से