6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोक धुनों से थमा तीन दिवसीय सुफीयाना सफर

14 वें सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल - 2023 का समापन

less than 1 minute read
Google source verification
लोक धुनों से थमा तीन दिवसीय सुफीयाना सफर

लोक धुनों से थमा तीन दिवसीय सुफीयाना सफर

जोधपुर. हल्की ठंड और सूरज की मद्म रोशनी के साथ मारवाड़ के लोक कलाकार मंगणियारों ने मारवाड़ी वाद्य यंत्रों के साथ जब सुफीयाना अंदाज में तान छेड़ी तो मन के तार झंकृत हो उठे। सुर, लय और ताल के साथ कलाकारों ने सुबह को ऐसा सुकून भरा बना दिया कि सैलानी भीतर ही भीतर रम गए। सुबह संगीत की वेला में ऐसा सुकून मिला कि संगीत की महफिल हरदम चलती रहे। मौका था मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से आयोजित 14 वें सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल - 2023 का समापन समारोह का। रविवार को जसवंत थड़ा पर प्रातःकालीन कार्यक्रम में लोक कलाकारों की भक्ति व सूफी भजनों की लोक धुनों की जुगलबंदी ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय प्रस्तुतियां दी।

मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के महाप्रबंधक जगत सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार को प्रातः 8 बजे सूर्योदय के साथ हल्की ठंड के अहसास के साथ लोक कलाकार मांगणियारों ने भक्ति व सूफी भजनों की लोक धुनों के द्वारा मन को सुकून देने वाली प्रस्तुतियां दी। जैसलमेर के हमीरा के घेवर खान मांगणियार ने कमायचा वादन, असीर खान ने सारंगी वादन व अल्सर खान ने सरिदास वाद्य यंत्र के साथ भक्ति से ओतप्रोत भजनों की की प्रस्तुति दी। इनके साथ वायलिन वादक मनभावन डांगी ने बेहतरीन जुगलबंदी की। इन कलाकारों ने अपने वाद्य यंत्रों के माध्यम से लोक धुने प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही ली। मन को सुकून देने वाली इन लोक धुनों से माहौल भक्तिमय बन गया।