26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजीवनी क्रेडिट सोसायटी पर तीन और एफआइआर दर्ज

- एफडीआर करवाकर 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी, सोसायटी पर बढ़ेंगे मुकदमे

less than 1 minute read
Google source verification
संजीवनी क्रेडिट सोसायटी पर तीन और एफआइआर दर्ज

संजीवनी क्रेडिट सोसायटी पर तीन और एफआइआर दर्ज

जोधपुर.
राज्य में दो लाख लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाली संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की मुश्किलें और बढ़ने लगी हैं। मामले की जांच कर रही एसओजी ने विभिन्न जिलों से मिले धोखाधड़ी के परिवादों को अब संबंधित जिलों में भेजने शुरू किए हैं। ऐसे ही परिवाद के आधार पर संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष, एमडी व शाखा प्रबंधकों के खिलाफ 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने संबंधी पुलिस स्टेशन देवनगर में दो और भगत की कोठी में एक एफआइआर दर्ज की गई है।
देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी के अनुसार एसओजी से मिले परिवाद के आधार पर दो एफआइआर दर्ज की गई है। चौहाबो सेक्टर 18ई निवासी रमेश पुत्र कैलाश माथुर ने 30 अक्टूबर 2018 को 1.50 लाख रुपए 51 माह की सावधि अवधि, 2.50 लाख व दो लाख रुपए 28 मार्च 2019 को 25-25 माह की सावधि अवधि के लिए जमा कराए थे। परिपक्तवता अवधि पूरी होने पर उन्हें 8.64 लाख रुपए मिलने थे, लेकिन अभी तक एक रुपया भी नहीं मिला है।
इसी तरह, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-3 एक्स निवासी बगताराम पुत्र मोहनलाल राव ने 24 मई 2019 को 25 माह की सावधि अवधि के लिए जमा कराए थे। 24 जून 2021 को 1.32 लाख रुपए मिलने थे, लेकिन अभी तक यह राशि नहीं मिल सकी है।
भगत की कोठी थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि सरस्वती नगर सेक्टर-सी निवासी चतुराराम पुत्र चेलाराम सुथार ने 22 मार्च से 18 मई 2019 के बीच 6,04,301 रुपए 18 माह की सावधि अवधि के लिए जमा करवाए थे। उन्हें 7,06,301 रुपए मिलने थे, लेकिन अभी तक उसे राशि लौटाई नहीं गई है।