21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटलकर्मी पर चाकू से हमला कर तीन हजार रुपए लूटे

- भाई के साथ मोपेड पर जा रही महिला से पर्स लूटकर भागे बाइक सवार लुटेरे

2 min read
Google source verification
होटलकर्मी पर चाकू से हमला कर तीन हजार रुपए लूटे

होटलकर्मी पर चाकू से हमला कर तीन हजार रुपए लूटे

जोधपुर.
अनलॉक होने के साथ ही लुटेरों की गैंग भी सक्रिय होने लगी है। बनाड़ थानान्तर्गत खोखरिया रेलवे फाटक के पास होटल कर्मचारी पर चाकू से वार कर नकाबपोश लुटेरों ने तीन हजार रुपए लूट लिए। वहीं, मण्डोर थानान्तर्गत कबीर आश्रम के पास मोपेड सवार महिला से पर्स लूट लिया। मोटरसाइकिल सवार लुटेरों का सुराग नहीं लग पाया।

बनाड़ थाना पुलिस ने बताया कि बनाड़ रोड पर मिरासी कॉलोनी के पास तृष्णा नगर निवासी बजरंगसिंह पुत्र हरिसिंह नौ मील स्थित होटल में इलेक्ट्रिशियन है। वह रविवार देर रात होटल ड्यूटी से फ्री होने के बाद बाइक पर घर के लिए रवाना हुआ। रास्ते में वह निर्माणधीन मकान पर चला गया। फिर वह घर जा रहा था। खोखरिया रेलवे फाटक से रेलवे ट्रैक की तरफ रोड पर मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश तीन युवक आए और टक्कर मारकर उसे नीचे गिराया। फिर एक युवक ने चाकू से वार किया। जो उसके कुहनी के पास लगा। वह संभल पाता उससे पहले दूसरे युवक ने जेब से तीन हजार रुपए व हेलमेट लूट लिया। तीसरे युवक ने चाकू से फिर वार किया। जो पसली में लगा। उसके खून निकलने लगा। चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देकर तीनों नकाबपोश युवक भाग गए। पीडि़त महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचा और इलाज कराया। अस्पताल से फ्री होने पर उसने पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज कराया।
एएसआइ जीवनराम व विशेष टीम वारदातस्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरों से लुटेरों को पकडऩे का प्रयास कर रही है।

छीना-झपट्टी की तो महिला गिरी, बैग लूटा
लूट की एक अन्य वारदात नागौरी बेरा निवासी शोभा पत्नी संदीप कच्छवाहा के साथ हुई। वह मोपेड पर अपने भाई के पीछे बैठकर कबीर आश्रम से निकल रही थी। तब मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और पीछे बैठी महिला के हाथ से बैग छीनने लगे। महिला ने प्रतिरोध किया तो मोपेड अनियंत्रित हो गई। महिला नीचे गिर गई और दोनों युवक बैग लूटकर भाग गए। जिसमें दो हजार रुपए, मोबाइलव टिफिन रखे थे। मण्डोर थाने में मामला दर्ज किया गया।