9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तीन युवकों ने चोरी की बाइक पर 11 चोरी-लूटपाट की

- पावटा में पान व मिठाई की दुकान में नकबजनी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
MM chor pakde

नकबजनी के आरोपी

जोधपुर.

महामंदिर थाना पुलिस ने पावटा बी व सी रोड पर दो दुकानों में सेंध लगाकर रुपए और कीमती सामान चोरी करने का खुलासा कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया। चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपियों ने चोरी की बाइक पर रैकी करने के बाद एक लूट और दस नकबजनी करना कबूल किया है।

थानाधिकारी देवेन्द्रसिंहदेवड़ा ने बताया कि गत 21 जून को पावटा सी रोड पर मिठाई की एक दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने सूखे मेवे व गल्ले से 75 हजार रुपए चुरा लिए थे। वहीं, 23 जून को पावटा बी रोड सर्कल के पास पान की एक दुकान से कीमती सामन व रुपए चुरा लिए गए थे। नकबजनी के अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो बाइक सवार दो युवक नजर आए। पुलिस ने चोरों की पहचान की। इस पर एएसआइ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तलाश के बाद सूरसागर निवासी अर्जुन उर्फ पंछुड़ी वाल्मिकी, रोहित वाल्मिकी और हरिजन बस्ती में लंगों की गली निवासी शाले मोहम्मद को गिरफ्तार किया। इनसे चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

चोरी की बाइक पर वारदातें

पुलिस का कहना है कि आरोपी नकबजनी करने से पहले मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। फिर उससे दोपहर में शहरभर में घूमकर टोह लेते हैं और फिर रात को चोरी करते हैं। आरोपी अर्जुन के खिलाफ 17 एफआइआर दर्ज है।

इन वारदातों का खुलासा

- पावटा सी रोड पर मिठाई की एक दुकान।

- पावटा बी रोड पर पान की दुकान।

- बालसमंद क्षेत्र में मिठाई की एक दुकान।

- किशोरबाग में चाय की दुकान।

- नरसिंह विहार में एक मकान में चोरी।

- जेएनवीयू ओल्ड कैम्पस के सामने डेयरी की दुकान।

- प्रतापनगर सदर थानान्तर्गतहुड़को क्वार्टर सेक्टर-जे में मोटरसाइकिल चोरी।

- पाल लिंक रोड पर राजीव गांधी कॉलोनी में प्यारे मोहन सर्कल से बाइक चोरी।

- बोम्बे मोटर्स सर्कल पर पेट्रोल पम्प के पास से दो अलग-अलग मोबाइल लूट।

- एमडीएम अस्पताल के सामने कॉम्प्लेक्स के पास मोबाइल लूटना।