
आइआइटी में सैलून संचालक व बस संचालक सहित तीन युवक गिरफ्तार
जोधपुर. करवड़ थाना पुलिस ने भवाद फांटा के पास सोमवार रात कार में सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस जब्त किए। इनमें एक आरोपी आइआइटी में हैयर ड्रैसर व दूसरा बस संचालक है।
पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान भवाद फांटा के पास संदिग्ध नजर आई कार रोककर तलाशी ली गई। उसमें सवार तीन युवकों के पास एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पल्ली गांव निवासी रमेश पुत्र हनुमानराम बिश्नोई, विनायकपुरा में पूनियों की ढाणी निवासी नवीन बिश्नोई पुत्र पुखाराम पूनिया और झिनझिनयाली थानान्तर्गत जोगीदास गांव निवासी स्वरूपराम पुत्र दीपाराम सैन को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों में शामिल स्वरूप सैन आइआइटी में सैलून संचालक है और पल्ली रमेश बिश्नोई की आइआइटी में बसें चल रही हैं। देर रात तक इनसे पूछताछ चल रही थी। आरोपियों में शामिल स्वरूप सैन आइआइटी में सैलून संचालक है और पल्ली रमेश बिश्नोई की आइआइटी में बसें चल रही हैं। देर रात तक इनसे पूछताछ चल रही थी।
Published on:
28 Jul 2020 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
