25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tiger Man of India जिनकी प्लानिंग से देश में बच पाए Tiger

Save tiger : यह कहानी है भारत में Tiger Project को शुरू करने वाले Tiger Man Of India कैलाश चंद सांखला की। जब वर्ष 1973 में देश में बाघाें की संख्या कम होने लगी तो इस व्यक्ति ने की थी पहल।  

less than 1 minute read
Google source verification
टाइगर मैन ऑफ इंडिया, जिनकी प्लानिंग से देश में बच पाए Tiger

टाइगर मैन ऑफ इंडिया, जिनकी प्लानिंग से देश में बच पाए Tiger

Save tiger : प्रोजेक्ट टाइगर (बाघ परियोजना ) लांच करने वाले जोधपुर निवासी पद्मश्री डॉ कैलाश चन्द सांखला ने देश में वर्ष 1973 में बाघ परियोजना की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था। स्मृति वन के लिए प्रस्तावित क्षेत्र वनखण्ड बेरीगंगा के अधीन है। यह क्षेत्र रक्षित वन के वैधानिक अस्तित्व को धारण करता है । मुख्य वन संरक्षक जोधपुर व जेडीए के अधिकारी क्षेत्र का अवलोकन कर चुके है।

टाइगर मैन ऑफ इंडिया पद्मश्री डॉ कैलाश चन्द सांखला स्मृति वन को अमलीजामा पहनाने के लिए वनविभाग और जेडीए ने तैयारियां शुरू कर दी है। जोधपुर के मंडोर आठ मील क्षेत्र के मोतीसरा वन क्षेत्र में करीब 20 करोड़ की लागत से लगभग 250 हेक्टर क्षेत्र में बनने वाला स्मृति वन राजस्थान पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूर चंद्र कुलिश स्मृति वन की तर्ज पर होगा। मुख्यमंत्री की ओर से वर्ष 2021 की बजट घोषणा में जोधपुर से नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 के 8 मील क्षेत्र में पदमश्री कैलाशचंद सांखला स्मृति वन बनाए जाने की घोषणा की गई थी।

यह होगा निर्माण
स्मृति वन के लिए लगभग 200 हेक्टेयर वनक्षेत्र को कवर करना प्रस्तावित है। वनक्षेत्र में वृक्षारोपण , नेचर पाथ, प्रकृति उद्यान ग्रेडोनी , चैकडेम , साइक्लिंग पाथ, तालाब सौंदर्यकरण , केटलगार्ड हट , जलग्रहण संरचनाएं एवं अन्य प्रकार के वानिकी विकास कार्य होंगे। योजना का क्रियान्वयन जोधपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से किया जाएगा। प्रथम चरण में प्रस्तावित स्थल से प्रोसोपिस ज्यूलीफलोरा ( विलायती बबूल ) को जड़ सहित हटाया जाएगा।

वर्किंग एजेन्सी जेडीए

वनभूमि पर योजना क्रियान्वयन के लिए वर्किंग एजेन्सी जेडीए है और इस वित्तीय वर्ष में राशि रु 200 लाख मिल चुके है जिसे हमने जेडीए को ट्रांसफर किया गया है। चार दिवारी निर्माण के लिए जेडीए की ओर से वर्क ऑर्डर दे दिया गया है।
रमेश कुमार मालपानी, उपवन संरक्षक जोधपुर


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग