26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

रुपए ऐंठने के लिए ठग गैंग ने कईयों को दिए थे प्रलोभन

- फर्जी क्लब खोलकर मैम्बर बनने व टूर पैकेज का झांसा देकर ठगी का मामला

Google source verification

रुपए ऐंठने के लिए ठग गैंग ने कईयों को दिए थे प्रलोभन
– फर्जी क्लब खोलकर मैम्बर बनने व टूर पैकेज का झांसा देकर ठगी का मामला
जोधपुर.
एयरपोर्ट थाना पुलिस के हत्थे चढऩे वाले ठग गिरोह ने लाखों रुपए ऐंठने के लिए शहर में कई लोगों को लगातार कॉल कर झांसे में लेने की कोशिश की थी। गिरोह के पकड़ में आने के बाद सोमवार को एक-दो और पीडि़त थाने पहुंचे व शिकायत दर्ज कराई।
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि प्रकरण में पंजाब के लुधियाना निवासी अशु कोहली उर्फ आकाश, दिल्ली निवासी शिखा सोलंकी, प्रवीण सरकार उर्फ परी, उसका भाई सलीम सरकार, बिहार निवासी शिव कुमार, दिल्ली निवासी हरेन्द्रसिंह जाट व यूपी में इटावा निवासी सागर गुप्ता रिमाण्ड पर हैं। इनके पकड़ में आने का पता लगने पर कुछ और पीडि़त थाने पहुंचे हैं। जिन्होंने ठगी की जानकारी दी। इस संबंध में आरोपियों से जांच की जा रही है।
कार मालिक बताया, लगातार फोन किए
ठग गिरोह से जुड़े लोग गत दिनों जोधपुर आए थे। इन्होंने दिल्ली में कार डीलरों से देशभर के कार मालिकों के नाम व मोबाइल नम्बर संबंधी डाटा हासिल कर रखे थे। इनमें से जोधपुर के लोगों को चुन कर उन्हें कॉल किए थे। देशभर में 4 दिन नि:शुल्क पैकेज टूर मिलने का झांसा देकर बुलाया गया था। ठग गिरोह ने शहर के कई नामचीन लोगों को कॉल किए थे। इनमें अधिकारी व निजी व्यक्ति भी शामिल थे, लेकिन गिरोह के लगातार फोन करके मिलने व गिफ्ट वाउचर ले जाने का दबाव डालने पर संदेह हो गया था।