जोधपुर।
अफ्रीकन देश टोगो (TOGO) के प्रेसिडेंट सिक्योरिटी टीम (राष्ट्रपति सुरक्षा दल) को जोधपुर में मण्डोर रोड पर राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर स्थित कमाण्डो ट्रेनिंग स्कूल (Commando training of TOGO police) में स्पेशल वीआइपी सुरक्षा व कमाण्डो कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। टोगो पुलिस के चालीस जवान सुबह 5 से रात आठ बजे तक गहन कमाण्डो ट्रेनिंग ले रहे हैं। तीन महीने का प्रशिक्षण अप्रेल में पूरा होगा।
सुबह 5 से रात 8 बजे तक सघन ट्रेनिंग
कमाण्डो ट्रेनिंग स्कूल के चीफ इंस्ट्रक्टर (मुख्य प्रशिक्षक) मेजर जनरल दलवीरसिंह व टीम टोगो पुलिस के चार अधिकारी व 36 जवानों को गहन प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह जवान सुबह 5 से रात आठ बजे तक कमाण्डो ट्रेनिंग के हर गुर सीख रहे हैं। इनमें फायरिंग, ऑब्सटेकल, शारीरिक प्रशिक्षण, हाॅस्टेज रेस्क्यू प्रशिक्षण, सेल्फ डिफेंस और वीआइपी सुरक्षा की ट्रेनिंग शामिल हैं। तीन माह का यह प्रशिक्षण नौ अप्रेल को पूरा होगा।
जोधपुर के कमाण्डो ट्रेनिंग स्कूल को सर्वश्रेष्ठ माना
टोगो पुलिस के चीफ व महानिदेशक (डीजी) यूवी ऑटोपोल ने अपने देश के प्रेसिडेंट सिक्योरिटी टीम को भारत में कमांडो प्रशिक्षण दिलाना चाहते थे। इसके लिए वो भारत आए थे और देशभर में अनेक कमाण्डो ट्रेनिंग सेंटर जाकर बारीकी से जायजा लिया था। फिर वो जोधपुर की कमाण्डो ट्रेनिंग स्कूल आए और प्रशिक्षण के बारे में जानकारी हासिल की थी। तब उन्होंने अपने देश के जवानों को कमाण्डो ट्रेनिंग दिलाने के लिए जोधपुर की कमाण्डो ट्रेनिंग स्कूल चुनी। वे टीम के प्रशिक्षण का जायजा लेने एक बार आ चुके हैं।
ट्रेनिंग स्कूल में ही रह रहे हैं टोगो के जवान
जोधपुर का कमाण्डो ट्रेनिंग स्कूल देशभर में कमाण्डो प्रशिक्षण के लिए विख्यात है। सेना से सेवानिवृत्त मेजर जनरल दलवीरसिंह व टीम राज्य के पुलिस जवानों को प्रशिक्षण देते हैं। टोगो देश के चालीस जवान प्रशिक्षण के दौरान स्कूल परिसर में ही रह रहे हैं।
———————————-
टोगो देश के 40 जवान ले रहे हैं ट्रेनिंग
‘टोगो देश के चालीस जवानों को जोधपुर में कमाण्डो ट्रेनिंग दी जा रही है। इनमें वीआइपी सुरक्षा व कमाण्डो कोर्स शामिल हैं। इन्हें सुबह 5 से रात आठ बजे तक कड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रशिक्षण के बाद यह कमाण्डो टोगो देश के राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।’
हरेन्द्र महावर, प्राचार्य व उप महानिरीक्षक, आरपीटीसी जोधपुर।