6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यार्थियों को माचिया जैविक उद्यान भ्रमण कराया, औषधीय पौधे वितरित

  -वन्यप्राणी सप्ताह का आगाज

less than 1 minute read
Google source verification
विद्यार्थियों को माचिया जैविक उद्यान भ्रमण कराया, औषधीय पौधे वितरित

विद्यार्थियों को माचिया जैविक उद्यान भ्रमण कराया, औषधीय पौधे वितरित

जोधपुर. वन्यजीवों की सुरक्षा एवं उनके संरक्षण के उद्देश्य से लेकर आयोज्य राष्ट्रीय महत्व के आयोजन 67 वें वन्यप्राणी सप्ताह का आगाज शुक्रवार को खेजड़ली में पेड़ों की रक्षार्थ बलिदान देने वाले 363 शहीदों को श्रद्धांजलि व उनकी स्मृति में 363 दीपक प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपवन संरक्षक, वन्यजीव जोधपुर विजय बोराणा ने बताया कि वनविभाग वन्यजीव प्रभाग एवं वाईल्ड लाईफ रिसर्च एण्ड कन्जर्वेशन अवेयरनेस सेन्टर,जेएनवीयू के संयुक्त तत्वावधान में वन्य प्राणी सप्ताह का उदघाटन माचिया जैविक उद्यान के प्रकृति निर्वचन केन्द्र परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जेएनवीयू कुलपति पीसी त्रिवेदी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि वर्तमान में विकास की दौड़ में संसाधनों के निरंतर दोहन के कारण हो रहे पर्यावरण के नुकसान से निपटने के लिए पौधारोपण तथा वन्यजीवों के संरक्षण के लिए आमजन में जागरूकता की जरूरत है। कार्यक्रम में उपवन संरक्षक विजय बोराणा, डॉ. हेमसिंह गहलोत व वन अधिकारी मदन सिंह बोड़ा ने 'घर-घर औषधि के तहत जेएनवीयू, आयुर्वेद विवि, महिला महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शोधार्थियों, वन्यजीव प्रेमी तथा स्कूलों के प्रतिनिधियों को औषधीय पौधे वितरित किए। वन्यप्राणी सप्ताह के प्रथम दिन विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को माचिया जैविक उद्यान का नि:शुल्क भ्रमण करवाया गया। सहायक वन संरक्षक कृष्ण कुमार व्यास ने अतिथियों का आभार जताया।