
फलोदी के नई सड़क पर लगाये गए अवरोधक
नई सड़क के व्यापारियों व निवासियों ने एडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि हमारे व्यावसायिक स्थान व निवास तक पंहुचने के लिए नई सड़क ही माध्यम है। एैसे में प्रशासन व नगरपालिका द्वारा यहां नई सड़क स्थित एसबीआई बैंक के पास व बैंक ऑफ बड़ोदा के पास यातायात नियंत्रित करने के लिए यातायात अवरोधक लगाए दिए जाने से चारपहिया वाहन नहीं आ सकता है। जिससे यहां व्यापार पर प्रतिकू ल प्रभाव पड़ रहा है तथा स्थानीय निवासियों को भी परेशानी हो रही है। इन दोनों अवरोधकों के बीच दो निजी चिकित्सालय व अन्य बैंक भी है, लेकिन अब यहां एम्बूलैंस या दमकल का पंहुचना संभव नहीं है। उन्होंने अवरोकधक लगाए जाने का विरोध किया तथा यहां यातायात नियंत्रण के लिए अन्य उपाय करने की मांग की है। उन्होंने यहां लगाए गए अवरोधक शीघ्र हटवाने की मांग की है। अवरोधक नहीं हटाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। (कासं)
--------
Published on:
19 Sept 2019 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
