30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेजेडी किंग ने जोधपुर में मनाया था जीवन का 75 वां जन्मदिन, पत्नी सायरा बानो के साथ तीन दिन किया भ्रमण

जोधपुर से जुडी है महान अभिनेता दिलीप कुमार की स्मृतियां‘दिलीप कुमार फिल्मोत्सव’ में प्रदर्शित की गई थी चुनिंदा हिट फिल्में

less than 1 minute read
Google source verification
ट्रेजेडी किंग ने जोधपुर में मनाया था जीवन का 75 वां जन्मदिन, पत्नी सायरा बानो के साथ तीन दिन किया भ्रमण

ट्रेजेडी किंग ने जोधपुर में मनाया था जीवन का 75 वां जन्मदिन, पत्नी सायरा बानो के साथ तीन दिन किया भ्रमण

जोधपुर. अभिनय के बेताज बादशाह ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार ने अपने जीवन का 75वां जन्मदिन जोधपुर में मनाया था। जोधपुर के नई सडक़ पर तत्कालीन टॉकीज गिरधर मंदिर में 11 दिसंबर 1998 से ‘दिलीप कुमार फिल्मोत्सव’ आयोजन किया गया था। इस फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में स्वयं दिलीप कुमार अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ उपस्थित हुए।

तीन दिवसीय जोधपुर प्रवास के दौरान अपने जीवन का 75 वां जन्मदिन मनाया था। फिल्म सोसाइटी के तत्कालीन सचिव प्रोफेसर मोहन स्वरूप माहेश्वरी के साथ शीन काफ निजाम की ओर से समारोह का संचालन किया गया था। समारोह की अध्यक्षता वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की। उद्घाटन समारोह में प्रोफेसर एसडी कपूर, नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष रहे मानसिंह देवड़ा, प्रोफेसर एसएस टाक, राजेंद्र गहलोत, प्रोफेसर गंगाराम जाखड़, जितेंद्र माहेश्वरी, प्रो. आरएन शर्मा, गोपी किशन, प्रमोद शर्मा उपस्थित थे।

बेकरी का किया उदघाटन
दिलीप कुमार तथा सायरा बानो को जोधपुर तथा समीपस्थ सभी दर्शनीय स्थलों को दिखाने का तीन दिन तक अवसर सोसाइटी सदस्यों को मिला जिसमें एक शाम दिलीप कुमार ने उम्मेद क्लब का आतिथ्य भी स्वीकार किया था। सोजती गेट पर बेकरी दुकान के उद्घाटन में भी शामिल हुए थे।