24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवरटेक के प्रयास में पिकअप से टकराकर पलटा ट्रेलर, चालक गंभीर

- न्यू हाईकोर्ट के सामने रिंग रोड के निर्माण के चलते हादसा, बाइक भी चपेट में - सिंगल रोड के दोनों तरफ से जमीन खोदने से हादसों का सबब बन रही सडक़

2 min read
Google source verification
Trailor hit bolero pickup, driver injured

ओवरटेक के प्रयास में पिकअप से टकराकर पलटा ट्रेलर, चालक गंभीर

जोधपुर.
कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत झालामण्ड बाइपास पर न्यू हाईकोर्ट के सामने रिंग रोड के निर्माण कार्य के चलते शनिवार दोपहर लोहे के चौरस पाइप से भरे ट्रेलर ने बोलेरो पिकअप व मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया और फिर सडक़ से उतर पलट गया। पिकअप चालक गम्भीर व एक अन्य घायल हो गया।

उप निरीक्षक साहबसिंह के अनुसार लोहे के भारी-भरकम चौरस पाइप से भरा एक ट्रेलर झालामण्ड बाइपास होकर शताब्दी सर्किल की तरफ आ रहा था। न्यू हाईकोर्ट के सामने व पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर चालक ने आगे चल रही पिकअप को ओवरटेक का प्रयास किया। तभी एक मोटरसाइकिल बीच में आ गई। ट्रेलर ने बाइक व पिकअप को चपेट में ले लिया। हादसे से बचने के लिए चालक ने ट्रेलर दूसरी तरफ ले जाने की कोशिश की, लेकिन सिंगल रोड व दोनों तरफ रिंग रोड निर्माण के लिए जमीन की खुदाई होने से सडक़ से उतरते ही ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप चालक सोजत सिटी निवासी संजय कुमार व एक अन्य घायल हो गए। उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां संजय कुमार की हालत गंभीर बताई जाती है। उसके जबड़े व हाथ में चोट आई है। क्षतिग्रस्त वाहन से एकबारगी बाइपास पर यातायात बाधित हो गया। जिन्हें हटाकर पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।
पिकअप में सोजत की प्रसिद्ध मेहंदी भरी थी। जो जोधपुर लेकर आ रहे थे। पिकअप में सवार तीन-चार अन्य व्यक्ति के भी चोट आई है, लेकिन उनके निजी अस्पताल जाने से पुलिस को जानकारी नहीं मिल पाई।

दोनों तरफ जमीन खोदी, बीच में सिंगल रोड
न्यू हाईकोर्ट के सामने बाइपास रोड पर रिंग रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। बाइपास को चौड़ा करने के लिए दोनों तरफ जमीन की खुदाई कर दी गई है। बीच में सिर्फ सिंगल रोड ही बची है। उसी पर भारी-भरकम वाहनों की आवाजाही हो रही है। तेज रफ्तार में यदि कोई वाहन सिंगल रोड से उतर जाता है तो उसका खड्डे में गिरने की संभावना बनी रही है।

...तो हो सकता था बड़ा हादसा

ट्रेलर में लोहे के भारी भरकम पाइप भरे थे। गनीमत रही कि हादसा होने के बाद ट्रेलर सडक़ से उतरकर किनारे पर खाली जमीन की तरफ पलटा। जोर के धमाके से सभी पाइप खाली जमीन में बिखर गए। यदि ट्रेलर सडक़ पर पलटता तो बड़ा हादसा हो सकता था।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग