
train cancelled
मानसून की सक्रियता के चलते भारी बारिश से पाली के पास टै्रक के नीचे से मिट्टी बह गई। इस वजह से मंगलवार को जोधपुर से चलने वाली दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। रद्द होने वाली ट्रेनों में जोधपुर-अजमेर पैसेंजर और जोधपुर-अहमदाबाद पैसेंजर हैं।
भारी बारिश के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
जैसलमेर काठगोदाम एक्सप्रेस
जम्मूतवी अहमदाबाद एक्सप्रेस
पुणे एक्सप्रेस एक्सप्रेस
विवेक एक्सप्रेस
बांद्रा-जोधपुर (सूर्यनगरी एक्सप्रेस)
बांद्रा-बीकानेर (रणकपुर एक्सप्रेस)
वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल के मारवाड, जोधपुर रेलखण्ड पर बोमादड़ा, पाली मारवाड़, केरला स्टेशनों के मध्य भारी बारिश से रेल पटरियों पर पानी भरने और कटाव के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कुछ रेल सेवाएं रद्द की गईं हैं तो कुछ के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
रद्द रेलसेवाऐं
1. गाड़ी संख्या 54801- जोधपुर-अजमेर सवारी गाड़ी मंगलवार को रद्द की गई है।
2. गाड़ी संख्या 54803- जोधपुर-अहमदाबाद सवारी गाड़ी मंगलवार को रद्द
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस मंगलवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा संचालित की जा रही है।
2. गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस जो सोमवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया लूणी-समदडी-भिलडी-पालनपुर संचालित की जा रही है।
3. गाड़ी संख्या 11089, भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस जो मंगलवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया लूणी-समदडी-भिलडी-पालनपुर संचालित की जा रही है।
4. गाड़ी संख्या 19028, जम्मूतवी-बान्द्रा विवेक एक्सप्रेस जो सोमवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया लूणी-समदडी-भिलडी-पालनपुर संचालित की जा रही है।
5. गाड़ी संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस जो सोमवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड संचालित की जा रही है।
6. गाड़ी संख्या 14708, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस जो सोमवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड संचालित की जा रही है।
Published on:
09 Aug 2016 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
