
HARIDWAR के लिए छोटी पड़ने लगी ट्रेन, एक और ट्रेन की दरकार
जोधपुर।
मारवाड़ के यात्रियों को धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हरिद्वार की यात्रा के लिए एक और नई ट्रेन की जरुरत महसूस होने लगी है। वर्तमान में रेलवे की ओर से जोधपुर से हरिद्वार के बीच एकमात्र ट्रेन 24888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस चलाई जा रही है। यह ट्रेन बढ़ते यात्रीभार को देखते हुए जोधपुर व मारवाड़ के नागरिकों के लिए छोटी पड़ रही है।ऐसे में, मारवाड़वासियों की यह जरुरत जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली गाड़ी संख्या 22481/82 जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन पूरी कर सकती है। जो करीब 16 घंटे तक दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर खड़ी रहती है। हालांकि वर्ष 2020 में रेलवे की टाइम टेबल की कमेटी के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया था। लेकिन बाद में ,रेलवे बोर्ड की ओर से इस ट्रेन के विस्तार की तिथि व नई समय सारणी घोषणा के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।
--
यात्रीभार ज्यादा, कम पड़ रहे कोच
हरिद्वार-ऋषिकेश धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। जोधपुर से हरिद्वार के बीच एकमात्र ट्रेन 24888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस में बढ़ते यात्रीभार को देखते कोच कम पड़ रहे है। इस ट्रेन में एक सैकेण्ड एसी, 5 थ्री एसी व 5 स्लीपर कोच सहित बाकी सामान्य कोच है। इस ट्रेन में हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को टिकट बुक कराने के बाद भी कई बार कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है। इससे हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। ऐसे में, जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट के ऋषिकेश तक विस्तार हो जाने से जोधपुर से हरिद्वार के लिए दो ट्रेनें हो जाएगी।
-------
संतों व सामाजिक संगठनों ने उठाया था मुद्दा
हरिद्वार के लिए केवल एक ट्रेन होने से यात्रियों की परेशानी को देखते हुए लंबे समय से अतिरिक्त ट्रेन की मांग की जा रही है। जोधपुर के संत समुदाय सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय मंत्रियों को ज्ञापन सौंप जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन को हरिद्वार-ऋषिकेश तक बढ़ाने की मांग की थी। संतों ने तर्क दिए थे कि जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर 16 घंटे पड़ी रहती है। इस गाड़ी के दिल्ली से हरिद्वार-ऋषिकेश तक बढ़ा दिया जाए तो जोधपुरवासियों को हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए एक और अतिरिक्त गाड़ी मिल जाएगी।
-------------
जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन का हरिद्वार तक विस्तार के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा हुआ है। बोर्ड को अवगत कराएंगे।
कैप्टन शशि किरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर
----------
जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन का हरिद्वार तक विस्तार होने से मारवाड़ के यात्रियों को फायदा मिलेगा व बाडमेर-ऋषिकेश ट्रेन पर भार कम होगा।
मनोजकुमार परिहार, मण्डल सचिव
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन, जोधपुर
-------
Published on:
19 May 2023 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
