जोधपुर.
रीट परीक्षा में नम्बर बढ़ाने के लिए एक अभ्यर्थी से चिल्ड्रन बैंक के 50 हजार लेते गिरफ्त में आए पत्रकार से शास्त्रीनगर थाना पुलिस बैंक खातों में हुए लेन-देन की जांच भी कर सकती है। दो दिन की रिमाण्ड अवधि समाप्त पर आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उप निरीक्षक नारायणसिंह ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार मूलत: बिलाड़ा हाल खोख्रिया में त्रिवेणी नगर निवासी मनोहर सिंह पुत्र परसाराम कुमावत दो दिन के रिमाण्ड पर है। उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल उससे अन्य कोई महत्वपूर्ण जानकारी सामने नहीं आई है।
आरोपी के अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही रीट परीक्षा के अन्य अभ्यर्थियों से लेन-देन की आशंका के चलते पुलिस व एसओजी बैंक खातों की जांच कर सकती है।
गौरतलब है कि एसओजी ने गत बुधवार को मेडिकल कॉलेज के पास चाय के ढाबे पर चिल्ड्रन बैंक के 50 हजार लेते मनोहरसिंह को पकड़ा था। उसने रीट परीक्षा में एक अभ्यर्थी के नम्बर बढ़ाने का झांसा देकर यह लेने-देन किया था।