
income tax department
जोधपुर. प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त जयपुर कार्यालय से मंगलवार को प्रदेश में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। उपायुक्त आयकर, सहायक आयकर आयुक्त, आयकर निरीक्षकों, कार्यालय अधीक्षक, वरिष्ठ कर सहायकों, कर सहायकों, स्टेनोग्राफर सहित करीब ३५० से अधिकारियों-कर्मचारियों को इधर-उधर किया गया है।
सहायक आयकर आयुक्तों के तबादले
सहायक आयकर आयुक्त कार्यालय से जारी सूची के अनुसार २१ सहायक आयकर आयुक्तों के तबादले किए गए हैं, जिनमें जोधपुर प्रभार के अंतर्गत अशोककुमार जे हीरापारा को सीसीआईटी जोधपुर से जोधपुर, डीएम निम्जे को डीजीआईटी इनवेस्टिगेशन जयपुर से जोधपुर, हरीशचंदर मित्तल को सीसीआईटी जोधपुर से श्रीगंगानगर, विकास असवाल को सीसीआईटी जोधपुर से बीकानेर , विवके जौहरी को प्रिंसिपल सीसीआईटी जयपुर से जोधपुर, यशोधर पारीक को सीसीआईटी जोधपुर से जोधपुर व प्रतीक शर्मा को डीजीआईटी इन्वेस्टिगेशन जयपुर से जोधपुर लगाया गया है।
यह है सूची
उपायुक्त आयकर कार्यालय से जारी सूची के अनुसार २१ उपायुक्त आयकर के तबादले किए गए हैं। जोधपुर प्रभार के अंतर्गत निधि नायर को सीसीआईटी जोधपुर से जोधपुर, अर्जुनलाल मीणा को सीसीआईटी जोधपुर से बीकानेर तथा काजल सिंह को डीजीआईटी इनवेस्टिगेशन जयपुर से जोधपुर लगाया गया है।
आयकर निरीक्षकों के तबादले
कार्यालय से जारी सूची के अनुसार कुल ९१ आयकर निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। जोधपुर प्रभार के अंतर्गत अर्जुनलाल जाट को मकराना से जयपुर, अरविंदकुमार को जोधपुर से कोटा , अरविंद शर्मा को बाड़मेर से चूरू, अशोकुमार गुप्ता को जोधपुर से जयपुर, भागचंद मीणा को मकराना से जयपुर, बृजेंद्रसिंह को जयपुर से जोधपुर, दर्शनलाल रहेजा को बीकानेर से सूरतगढ़, हरीराम मीणा को बीकानेर से जयपुर, कमलेश सीरवी को पाली से जोधपुर, कपिल बघेल को बीकानेर से जयपुर, किस्तूरचंद जाखड़ को जोधपुर से बालोतरा, मनिंद्र सिन्हा को जोधपुर से जयपुर, मनोज भारद्वाज को जोधपुर से अजमेर , मोहम्मद कसर उस्मानी को हनुमानगढ़ से जयपुर, ओमप्रकाश सोलंकी को पाली से जोधपुर, परमानंद खंडेलवाल व परवेज अहमद को जोधपुर से जयपुर, पूनमकुमारी को श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़, पूरणमल रैगर को जयपुर से जोधपुर, प्रवीण प्रकाश को बीकानेर से जयपुर, रामबाबू कुमार को जोधपुर से जयपुर, रामकृष्ण जाखड़ को सूरतगढ़ से बीकानेर, रामस्वरूप यादव को जोधपुर से जयपुर, रंजीत को बीकानेर से जयपुर, रूपेशकुमार श्रीवास्तव को जोधपुर से जयपुर, संतोष मीणा को जयपुर से मकराना, सतनाम शेर शेरगिल को जोधपुर से बीकानेर, सत्येंद्रसिंह शेखावत को जोधपुर से बालोतरा, सुशीलकुमार को जयपुर से बीकानेर, उमेशप्रसाद रंजन को जोधपुर से कोटा, विकास बारासा को बालोतरा से जोधपुर, विनयकुमार सिंह को बीकानेर से जयपुर व वीरेंद्रकुमार गोदिवाल का जयपुर से मकराना तबादला किया गया है। इनके अलावा, २३ कार्यालय अधीक्षकों, ११३ वरिष्ठ कर सहायकों, ४६ कर सहायक व ४० स्टेनोग्राफर्स के तबादले किए गए हैं।
Published on:
15 May 2018 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
