
RTO--परिवहन आयुक्त ने राजस्व अर्जन के दिए निर्देश
जोधपुर।
परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जोधपुर, जिला परिवहन कार्यालय दूदू, किशनगढ़, ब्यावर और बालोतरा का निरीक्षण किया। सोनी में अधिकारियों और कर्मचारियों को विभागीय कार्यो के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही राजस्व अर्जन के कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। सोनी ने आरटीओ जोधपुर के अलावा डीटीओ बालोतरा पहुंचकर नवीन कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने परिवहन अधिकारियों को ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए लाइसेंस संबंधित कार्यों को पूरा करने और कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए जागरुकता अभियान चलाने की बात कहीं। इस दौरान परिवहन आयुक्त के साथ संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भी रहे।
--
डीआरएम ने रेलकर्मी को किया पुरस्कृत
जोधपुर।
रेलवे के विशेष संरक्षा अभियान के अन्तर्गत किए गए विशेष कार्यो के लिए मण्डल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डे ने कैरेज व वैगन विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर गोविन्दराम को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया । रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि संरक्षा अभियान के अन्तर्गत गोविन्दराम ने मालगाड़ी के डिब्बों के बीच कपलिंग की अनियमितता को ठीक किया और रास्ते में होने वाली ट्रेन पार्टिंग को बचाकर रेल संरक्षा की दिशा में महत्त्वपूर्ण कार्य किया।
Published on:
22 Jul 2021 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
