22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मफलर का फंदा बना युवक ने की खुदकुशी

जोधपुर में प्रतापनगर की तुलसी कॉलोनी स्थित मकान के कमरे में एक युवक ने मफलर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से परेशान था।

less than 1 minute read
Google source verification
Trap muffler man commits suicide

Trap muffler man commits suicide

प्रतापनगर की तुलसी कॉलोनी स्थित मकान के कमरे में एक युवक ने मफलर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आशंका है कि दो दिन पहले उसकी मृत्यु हुई है।

उप निरीक्षक मूल सिंह के अनुसार तुलसी कॉलोनी निवासी प्रेम पंवार (35) पुत्र जगदीश सीकलीगर पिता व परिवार से अलग किराए के दुकाननुमा कमरे में अकेला रहता था। शटर का कुछ हिस्सा ऊपर होने तथा दो दिन से कोई बाहर न आने पर पड़ोसी वहां पहुंचे तो प्रेम को शटर की रॉड से फंदे पर लटका पाया।

परिजन को सूचना दी गई। पिता, भाई व अन्य परिजन के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव की स्थिति से अंदेशा है कि दो दिन पहले उसकी मृत्यु हुई थी। मृतक का पत्नी से तीन साल पहले तलाक हो चुका है। वह आदतन शराबी था। पेंट की जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि वह शराब अधिक पीता है। जिसे वह छोड़ नहीं पाया। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है।