23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HOWRAH SUPERFAST में कीजिए एसी इकोनॉमी कोच में यात्रा

- नॉर्मल थर्ड से इकोनॉमी कोच में मिलेगी 8 से 10 फीसदी की छूट- हावड़ा सुपरफास्ट में 1 अगस्त से जुडा एसी इकोनॉमी कोच

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Aug 01, 2023

HOWRAH SUPERFAST में कीजिए एसी इकोनॉमी कोच में यात्रा

HOWRAH SUPERFAST में कीजिए एसी इकोनॉमी कोच में यात्रा


जोधपुर।
रेलवे ने अपने यात्रियों को कम किराए में एसी कोच के सफर का आनंद देने की तैयारी कर ली है। रेलवे पहले से चल रही ट्रेनों में वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास के कोच जोड़ने जा रही है। इसके तहत जोधपुर से हावड़ा जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में डिब्बों की संरचना में परिवर्तन कर वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का एक कोच जोड़ा जाएगा, जो 1 अगस्त से प्रभावी होगा। मंगलवार को गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का कोच जुड़कर जाएगा। जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार एक जनरल सीटिंग कोच के बदले वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का कोच जोड़ा जाएगा।
---

80 सीटें अधिक, नॉर्मल थर्ड व इकाेनॉमी थर्ड एसी में 105 रुपए का अंतर
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि इकोनॉमी क्लास के एसी कोच का किराया वर्तमान थ्री टियर एसी कोच के किराए की तुलना में 8 से 10 फीसदी तक कम होगा तथा आठ बर्थ भी ज्यादा होगी। उदाहरण के तौर पर जोधपुर से हावड़ा के तक वर्तमान में थर्ड एसी का किराया 1930 रुपए है जबकि इकोनॉमी थ्री एसी में यह 1825 रुपए है। इस तरह यात्री 105 रुपए का लाभ होगा। इस कोच के जुड़ने से यात्रियों को ट्रेन में एसी की 80 सीटें अधिक मिलेंगी।

-----
22 कोच, एम-1 के रूप में पहचाना जाएगा इकोनॉमी कोच
गाड़ी संख्या 12307/08 हावड़ा सुपरफास्ट में वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का कोच जुड़ने के बाद ट्रेन में 22 कोच होंगे। जो इस प्रकार है-

1- फर्स्ट कम सैकेण्ड एसी।

2- सैकेण्ड एसी।
6- थ्री एसी।

1- थ्री एसी इकोनॉमी।
6-स्लीपर।

3- जीएस।
2- पावर कार।

1- पेंट्री कार।
- इकोनॉमी कोच को एम-1 के रूप में पहचाना जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग