
RAILWAY---त्योहारों पर सुविधाजनक होगी यात्रा
जोधपुर।
रेलवे ने दुर्गा पूजा/दीपावली त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है।रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 02459/60 जोधपुर-इंदौर स्पेशल में जोधपुर से 7 अक्टूबर से 30 नवम्बर व इंदौर से 8 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
- गाड़ी संख्या 04801/02 जोधपुर-इंदौर स्पेशल में जोधपुर से 9 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक व इंदौर से 10 अक्टूबर से 4 दिसम्बर तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बें बढ़ाए।
- गाड़ी संख्या 04817/18 भगत की कोठी-दादर स्पेशल में भगत की कोठी से 7 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक व दादर से 8 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें बढ़ाएं।
- गाडी संख्या 04813/14 जोधपुर-भोपाल स्पेशल में जोधपुर से 7 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक व भोपाल से 8 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे बढ़ाएं।
- गाडी संख्या 04806/05 बाडमेर-यशवन्तपुर एसी साप्ताहिक स्पेशल में बाडमेर से 7 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक व यशवन्तपुर से 11 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक 1 थर्ड एसी डिब्बा बढ़ाया।
- गाडी संख्या 02495/96 बीकानेर-कोलकाता स्पेशल बीकानेर से 7 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक व कोलकाता से 8 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बा बढ़ाया।
- गाडी संख्या 04709/10 बीकानेर-पुरी स्पेशल बीकानेर से 9 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक व पुरी से 13 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बा बढ़ाया।
- गाडी संख्या 02473/74 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशन में बीकानेर से 11 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक व बान्द्रा टर्मिनस से 12 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बा बढ़ाया।
- गाडी संख्या 02489/90 बीकानेर-दादर स्पेशल में बीकानेर से 9 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक व दादर से 10 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बा बढ़ाया।
- गाडी संख्या 04707/08 बीकानेर-दादर स्पेशल में बीकानेर से 7 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक व दादर से 8 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक 2 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा बढ़ाया।
- गाडी संख्या 09708/07 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल में श्रीगंगानगर से 7 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक व बान्द्रा टर्मिनस से 9 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें बढ़ाएं।
Published on:
05 Oct 2021 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
