5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FESTIVALS पर सफर होगा आसान, TRAIN में आसानी से मिलेगी सीट

- यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बों में अस्थाई बढोतरी- 20 जोडी ट्रेनों में बढाए अतिरिक्त कोच

3 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Sep 30, 2022

FESTIVALS  पर सफर होगा आसान, TRAIN में आसानी से मिलेगी सीट

FESTIVALS पर सफर होगा आसान, TRAIN में आसानी से मिलेगी सीट

जोधपुर।

नवरात्रा, छठ पूजा आदि त्योहारों में ट्रेन में यात्रियों का सफर आसान होगा व उन्हें आसानी से ट्रेनों में सीटें मिलेगी। रेलवे ने त्योहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 20 जोडी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है।

इन ट्रेनों में की बढ़ोतरी

- गाडी संख्या 22481/82 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला में जोधपुर से दिनांक 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक व दिल्ली सराय रोहिल्ला से 2 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक 2 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी।
- गाडी संख्या 12479/80 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन में जोधपुर से 3 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक व बान्द्रा टर्मिनस से 4 अक्टूबर से 3 दिसम्बर तक 2 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी ।

- गाडी संख्या 20483/84 भगत की कोठी-दादर ट्रेन में भगत की कोठी से 3 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक व दादर से 4 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक 2 थर्ड एसी व 4 द्वितीय शयनयान श्रेणी।

- गाडी संख्या 14707/08 बीकानेर-दादर ट्रेन में बीकानेर से 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक व दादर से 2 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक 1 थर्ड एसी व 4 द्वितीय शयनयान श्रेणी।
- गाडी संख्या 14801/02 जोधपुर-इंदौर ट्रेन में जोधपुर से 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक व इंदौर से 4 अक्टूबर से 3 दिसम्बर तक2 द्वितीय साधारण श्रेणी।

- गाडी संख्या 12465/66 इंदौर-जोधपुर ट्रेन में इंदौर से 2 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक व जोधपुर से 3 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी।
- गाडी संख्या 12495/96 बीकानेर-कोलकाता ट्रेन में बीकानेर से 6 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक व कोलकाता से 7 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी।

- गाडी संख्या 20471/72 बीकानेर-पुरी ट्रेन में बीकानेर से 2 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक व पुरी से 5 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी।
- गाडी संख्या 22473/74 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन में बीकानेर से 3 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक व बान्द्रा टर्मिनस से 4 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी।

- गाडी संख्या 14866/65 जोधपुर-वाराणसी ट्रेन में जोधपुर से दिनांक 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक व वाराणसी से 2 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी।
- गाडी संख्या 14854/53 जोधपुर-वाराणसी ट्रेन में जोधपुर से 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक व वाराणसी से 2 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी।
- गाडी संख्या 14864/63 जोधपुर-वाराणसी ट्रेन में जोधपुर से 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक व वाराणसी से 2 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी।

- गाडी संख्या 22977/78 जयपुर-जोधपुर ट्रेन में 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक 1 थर्ड एसी इकॉनोमी श्रेणी

।- गाडी संख्या 14804/03 साबरमती-जैसलमेर ट्रेन में साबरमती से 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक व जैसलमेर से 2 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी।
- गाडी संख्या 14819/20 जोधपुर-साबरमती ट्रेन में जोधपुर से 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक व साबरमती से 3 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी ।

- गाडी संख्या 22475/76 हिसार-कोयम्बटूर ट्रेन में हिसार से 5 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक व कोयम्बटूर से 8 अक्टूबर से 3 दिसम्बर तक 1 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे।
- गाडी संख्या 20487/88 बाडमेर-दिल्ली ट्रेन में बाडमेर से 3 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक व दिल्ली से 4 से 29 नवम्बर तक 1 फर्स्ट एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी।

- गाडी संख्या 20489/90 बाडमेर-जयपुर ट्रेन में बाडमेर से 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक व जयपुर से 2 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक 1 फर्स्ट एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी।
- गाडी संख्या 20843/44 बिलासपुर-भगत की कोठी ट्रेन में बिलासपुर से 3 से 31 अक्टूबर तक व भगत की कोठी से 6 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी।

- गाडी संख्या 20845/46 बिलासपुर-बीकानेर ट्रेन में बिलासपुर से 1 से 29 अक्टूबर तक व बीकानेर से 4 अक्टूबर से 1 नवम्बर 1 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढातरी की गई है।
-----------