
कैम्पर रोकने का प्रयास, नहीं रोकी तो चलाईं गोलियां
जोधपुर।
झंवर थानान्तर्गत बाड़मेर हाइवे पर परिहारों की ढाणी के पास सोमवार देर रात हिस्ट्रीशीटर व उसके एक साथी ने लूट के लिए बोलेरो कैम्पर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कैम्पर नहीं रोकी तो हिस्ट्रीशीटर ने गोलियां चला दी। दो गोली कैम्पर पर लगी। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के पीछा करने पर धवा गांव में कार छोड़कर हिस्ट्रीशीटर व साथी भाग गए।
थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि धवा गांव निवासी मनीष पुत्र बाबूलाल बिश्नोई व एक अन्य व्यक्ति रात 12 बजे बोलेरो कैम्पर से धवा जा रहे थे। परिहारों की ढाणी के पास पहुंचे तो कार में सवार दो युवकों ने कैम्पर रोकने का इशारा किया। सुनसान जगह पर इस तरह कैम्पर रोकने का प्रयास करने पर मनीष को संदेह हो गया। उन्होंने कैम्पर नहीं रोकी और तेज रफ्तार में भगाने लगे। यह देख कार के पास खड़े युवकों ने पिस्तौल निकाली व फायरिंग शुरू कर दी। दो गोलियां कैम्पर पर लगी, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। कैम्पर सवार ने पुलिस को सूचना दी।
झंवर थानाधिकारी सतीश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस ने कार का पीछा किया तो धवा गांव के पास हिस्ट्रीशीटर व साथी कार छोड़कर अंधेरे में पैदल ही भाग निकले। पुलिस ने कार जब्त की है।
पुलिस ने दोनों की तलाश की, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। मनीष की तरफ से विष्णु की ढाणी निवासी हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा व एक अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। दोनों की तलाश की जा रही है।
पुलिस को अंदेशा है कि हिस्ट्रीशीटर सुभाष व उसके साथी ने लूटने की नीयत से कैम्पर रोकने का प्रयास किया होगा, लेकिन चालक ने सूझबूझ के चलते कार नहीं राेकी और भगाने लगा था। उसे रोकने के लिए हिस्ट्रीशीटर व साथी ने फायरिंग की थी।
पिट एनडीपीएस एक्ट में निरूद्ध, लेकिन खारिज की
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा को पिट एनडीपीएस एक्ट में एक साल के लिए निरूद्ध करवाने के लिए राज्य सकरार को प्रस्ताव भेजा था। गृह विभाग ने गत 23 अगस्त को सुभाष गोदारा को पिट एनडीपीएस एक्ट में एक साल के लिए निरूद्ध करने का आदेश जारी किया था। हिस्ट्रीशीटर को पकड़कर जेल में दाखिल करवा दिया गया था, लेकिन हिस्ट्रीशीटर के अपील करने पर यह आदेश खारिज कर दिया गया था। तब से वह बाहर है।
Published on:
10 Jan 2024 12:07 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
