
त्रिपोलिया बाजार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेगा
जोधपुर।
कोरोना की वजह से बढ़ रही सख्ती के कारण शहर के व्यापारी एक बार फिर परेशान हो गए है। इसी मुद्दे को लेकर जोधपुर व्यापार महासंघ की गुरुवार को होटल सिटी पैलेस में हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। त्रिपोलिया बाजार मोती चौक व्यापार संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी ने बताया कि सरकार की ओर से जारी कोरोना की नई गाइडलाइन के बाद व्यापारियों ने त्रिपोलिया बाजार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खोलने का निर्णय लिया। व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिए सुझावों में प्रशासन को हरसम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। परंतु प्रशासन द्वारा वीकेंड लॉकडाउन लगाने को लेकर पूर्णतया विरोध किया । अन्य व्यापारियों ने बताया कि बमुश्किल से व्यवसाई इस महामारी के चलते अपने व्यवसाय को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे है। ऐसे में यदि वीकेंड लॉकडाउन होता है तो सीजन के दौरान व्यवसायियों को आर्थिक हानि का शिकार होना पड़ेगा।
Published on:
15 Apr 2021 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
